---Advertisement---

Kawasaki ने अपनी नई बाइक को लॉन्च करके भारतीय बाजारों में कर लिया है कब्जा , कीमत मात्र 5.76 लाख : जानिए अदर फीचरस ।

By khabarbazar24

Published on:

Follow Us
---Advertisement---

Kawasaki ने अपनी नई बाइक को लॉन्च करके भारतीय बाजारों में कर लिया है कब्जा , कीमत मात्र 5.76 लाख : जानिए अदर फीचरस ।

Kawasaki ने अपनी कावासाकी निंजा से भारतीय बाजारों में जो दबदबा बनाया था । वह आज भी बरकरार है और इसी दबदबे का फायदा उठाने के लिए kawasaki में भारती मार्केटिंग 2025 एलिमिनेटर 500 क्रूजर मोटरसाइकिल को लांच कर दिया है । जिस कीमत में 14000 रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी ।

कावासाकी इलिमेनटर 500 के दाम में भले ही ₹14000 की बढ़ोतरी हुई है परंतु बाइक स्टाइल , कलर ऑप्शन और हार्डवेयर में किसी तरह का कोई भी बदलाव नहीं किया गया है । जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 5.76 लाख रुपए से शुरुआत हो रही है । तो आईए जानते हैं इस बाइक के कुछ निम्न फीचर्स और इसके स्टाइलिश लुक के बारे में ।

गजब का लुक

कावासाकी अपडेटेड बाइक में ऑल एलइडी लाइटिंग , सिल्क टर्न इंडिकेटर , एक वाइड हेंडलबार , 2 में 1 एग्जास्ट और स्प्लिट सीटें शामिल है । कावासाकी 2025 एलिमिनेटेड 500 एकमात्र के प्लेट स्पार्क ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है । जिसमें एक कॉल ब्लैक थीम भी है जो बाइक के स्टाइलिश लुक और खतरनाक डिजाइन को पूरा करती है ।

Bike का खतरनाक इंजन

कावासाकी 2025 इलिमेनटर 500 के पावर टर्न के तौर पर 451cc लिक्विड कूल्ड पैरेलल ट्विन इंजन दिया गया है । यह इंजन 45bhp की अधिकतम पावर और 42.6Nm का पिक torque जनरेट करता है । जो आपके राइड़ को और भी कंफर्टेबल और मजेदार बना देगा । जिसको 6 स्पीड तथा रिटर्न शिफ्ट ट्रांसमिशन से जोड़ा भी गया है ।

Bike के कुछ Others Features

बाइक में हाय टॉन्सिल स्टील टॉन्सिल फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है जो आगे की तरफ टेलिस्कोप फॉक्स और पीछे की तरफ स्विंग आम सस्पेंशन पर टिका हुआ है । जबकि आगे और पीछे के पहिए 18 इंच और 12 इंच के एलॉय व्हील्स है । इसके अलावा इस बाइक में एक जो डिजिटल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट पैनल भी है जो इसके स्टाइल टेकोमीटर और गैर प्रीपोजिशन इंडिकेटर दिए गए हैं ।

---Advertisement---

Leave a Comment