---Advertisement---

Kawasaki की New Kawasaki Ninja 650 हुए भारत में लॉन्च , पुराने मॉडल से बेहतर और कीमत भी कम ।

By khabarbazar24

Updated on:

Follow Us
---Advertisement---

Kawasaki की New Kawasaki Ninja 650 हुए भारत में लॉन्च , पुराने मॉडल से बेहतर और कीमत भी कम ।

Kawasaki ki New , Stylish और दमदार बाइक

अगर आप कावासाकी जैसी प्रचलित , स्टाइलिश , दमदार और स्पीड बाइक ढूंढ रहे थे । तो आपके लिए एक खुशखबरी है कि आप कावासाकी जापानी कंपनी ने कावासाकी निंजा 650 भारत में लॉन्च कर दिया है । जो पुराने मॉडल से कई गुना बेहतर है और कीमत में भी काफी किफायती है । यह मोटरसाइकिल आपको लाइम ग्रीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध मिलेगी जो कि रास्ते में हर एक लोगों के आकर्षण को अपनी और खींच लेगी ।

Kawasaki Ninja 650 ka दमदार colour

कावासाकी ने भारत में अपनी मिड साइज स्पोर्ट्स टूरिंग मोटरसाइकिल निंजा 650 का नया 2025 वर्जन लॉन्च कर दिया है । यह मोटरसाइकिल लाइम ग्रीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध रहेगी । इस कंपनी ने इसकी एक्स शोरूम कीमत बढ़ते हुए 7.27 लख रुपए तय की है और अब यह मोटरसाइकिल पहले से 11,000 रुपए मांगी हो गई है । पुराने वर्जन के लिए उपलब्ध एकमात्र कलर ऑप्शन भी लाइम ग्रीन है लेकिन नए वर्जन में आपको कई सारे कलर ऑप्शन देखने को मिल सकते हैं ।

अब यह ज्यादा बोल्ड नजर आती है क्योंकि इसका बॉडीवर्क मुख्य रूप से हरे रंग का है जिसमें व्हाइट , येलो और ब्लैक कलर की हल्की-हल्की धारियां है । कावासाकी डीलर्स के पास अभी भी पुराने मॉडल के स्टॉक बचे हुए हैं जिस पर कंपनी की तरफ से ₹25,000 का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है जिससे इसकी एक्स शोरूम कीमत 6.91 लख रुपए हो गई है ।

Hardware

2025 कावासाकी निंजा 650 टेक्निकल स्पेसिफिकेशन की बात कर तो यह देखने में पिछले मॉडल जैसा ही है । इसमें 649cc , पैरेलल ट्विन , लिक्विड कूल्ड इंजन लगा है । जो 8000rpm  पर 67bhp का पावर और 6700rpm पर 64Nm का पिक टर्क जनरेट करता है मोटर को 6 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है ।

किस स्टील टॉलिस फ्रेम के इर्द-गिर्द बनाया गया है इसका वजन 196 किलोग्राम है इसमें 41 म टेलीस्कोपिक को फोकस और पीलोदा एडजेस्टेबल मोनोसा के साथ 17 इंच का एलॉय व्हील लगे हैं मोटरसाइकिल में आगे की तरफ 300 म डुएल डिस्क ब्रेक पीछे की तरफ 200 म रोटर मदद से अकाउंट दिए गए हैं कावासाकी निंजा 650 का सबसे करीबी कंप्यूटर ट्रेयाफ डेटोन 660 है । जिसकी एक्सेस शोरूम कीमत 9.72 लख रुपए है ।

---Advertisement---

Leave a Comment