---Advertisement---

Karnataka Highcourt ने Ban किया Ola , Uber , Rapido Bike और Taxi Service ; जानिए क्यों …

By sahil shaw

Published on:

Follow Us
---Advertisement---
Rapido , Ola , Uber

क्यों कर्नाटक सरकार ने लगाया परिवहन में Ban :

कर्नाटक की सरकार ने Ola  , Uber , रैपीडो बाइक और टैक्सी जैसे परिवहन सेवाओं को किया बंद । कर्नाटक हाई कोर्ट ने इन सभी यातायात के साधनों को बंद करने के लिए मात्र 6 सप्ताह का समय दिया है और कर्नाटक सरकार को 3 महीने के भीतर इन सभी यातायात के साधनों के लिए गाइडलाइंस बनाने का निर्देश दिया है ।

हालांकि कर्नाटक सरकार ने अभी Ola जैसी नॉन पेट्रोल गाडियां पर कोई बन नहीं लगाया है लेकिन उन्होंने रैपीडो बाइक Uber और टैक्सी जैसे पेट्रोल वाली सर्विसेज में Ban लगा दिया है और जल्द ही उन यातायात को गाइडलाइंस भी दिया जाएगा ।

प्रतिबंध के कुछ मुख्य कारण :

• 2019 में ही रैपीडो और उबर टैक्सी जैसे परिवहन सेवाओं पर चालकों के लाइसेंस न होने के कारण उन्हें अस्थाई  प्रतिबंध लगाया गया था ।

• कर्नाटक सरकार का कहना था कि ओला ने लाइसेंस के नियमों का पालन नहीं किया था जिसके कारण इसे कर्नाटक की सरकार द्वारा निलंबित किया गया ।

फिलहाल ola पर पाबंदी नहीं :

Ola Scooter

वर्तमान समय में कर्नाटक ने ओला जैसे सर्विसेज जो कि पेट्रोल फ्री है उन्हें परिवहन की अनुमति मिली है । लेकिन बाइक और टैक्सी जो कि पेट्रोल युक्त सेवाएं होती है उन्हें अनुमति नहीं दी गई है ।

Ban के ऊपर Highcourt की राय :

कर्नाटक के हाई कोर्ट ने कर्नाटक की सरकार का समर्थ किया और Ola  , Uber और रैपीडो जैसे परिवहन सेवाओं पर रोक लगाया क्योंकि इन वाहनों के चालकों के पास कोई वेद लाइसेंस नहीं था ।

आगामी 3 महीने के अंदर कर्नाटक हाई कोर्ट ने कर्नाटक की सरकार को आदेश दिया है कि वह बाइक और टैक्सी सेवाओं के लिए परमादेश जारी करें जिन्हें बाइक और टैक्सी पालन करेंगे और और इन परिवहन के चालक अपना रोजगार जारी करें ।

---Advertisement---

Leave a Comment