---Advertisement---

July महीने में लॉन्च होगी हीरो की ये 2 दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर , कम कीमत , शानदार परफॉर्मेंस और खूबसूरत डिजाइन ।

By khabarbazar24

Published on:

Follow Us
---Advertisement---

जिस तरह हीरो की कार भारतीय बाजारों में चर्चित है कुछ वैसे ही हीरो अपनी जड़ें इलेक्ट्रिक व्हीकल मैं भी जमाने की भरपूर कोशिश कर रही है । हीरो कंपनी के पोर्टफोलियो में जिस तरह विदा V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर शामिल है , लेकिन वही बात की जाए अगर इसके बिक्री की , तो यह बिक्री के मामले में काफी पीछे है । हीरो के इलेक्ट्रिक स्कूटर में ज्यादा वेरिएंट देखने को नहीं मिलता है और यही मुख्य कारण है कि इसके प्रति ग्राहक आकर्षित नहीं हो पाते हैं । इसीलिए कंपनी आने वाले इस 2 महीने के बाद अपनी दो इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय बाजारों में लॉन्च करके अपना दबदबा जमाना चाहेगी ।

हीरो द्वारा लांच की जाने वाली विदा Z कंपनी की अब तक की सबसे अफॉर्डेबल और मजबूत इंटीरियर के साथ भारतीय बाजार में पेश की जाएगी ।

Hero Vida Z

Hero Vida Z को कुछ इस तरीके से डिजाइन किया गया है जो एक पारिवारिक गाड़ी के रूप में सामने आ सकता है जिसमें आपको स्पेस और कंफर्ट का काफी अच्छा मिश्रण देखने को मिलेगा । इसकी शानदार बैटरी पावर 2.2 kWh से 4.4 kWh है जो इसके इंजन और परफॉर्मेंस को और भी मजबूत बनाता है । इस स्कूटर में आपको Parmanent Megnet Synchronous Motor ( PMSM )  के साथ-साथ आपको एक टचस्क्रीन TFT डिस्प्ले भी मिलेगा वह भी ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ ।

Hero Vida Z की कीमत और परफॉर्मेंस

फिलहाल तो इसे भारतीय वादे में लॉन्च नहीं किया गया है लेकिन अनुमान और इसके फीचर्स को देखते हुए इसकी कीमत एक लाख एक करीबन बताई जा रही है जो इसके एक्स शोरूम प्राइस होगा । साथ ही साथ अगर बात की जाए इसके माइलेज की तो यह स्कूटर को आप किसी भी चार्जिंग स्टेशन या घर पर बड़ी ही आसानी से चार्ज कर सकते हैं और फुल बैटरी चार्ज होने पर यह मंत्र 6 से 7 घंटे का समय लगाती है जिसमें आपको लगभग 70  किलोमीटर तक का एक दमदार जींस प्रदान करेगी साथ ही साथ 90 प्लस के टॉप स्पीड के साथ ।

---Advertisement---

Leave a Comment