England और West Indies के बीच खेली जा रही तीन मैचों की T20 श्रृंखला जिसकी पहली जीत इंग्लैंड की टीम ने वेस्टइंडीज की टीम से 21 रनों से छीन ली , जिसमें Josh Buttler और Liam Dawson रहे मैच के उभरते सितारे । एक धीमी सतह पर पहले इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के घातक बल्लेबाज जोस बटलर ने मात्र 59 गेंद में 96 रन की शानदार पारी खेल कर इंग्लैंड के टोटल को 188 रन पर पहुंचा दिया ।
Dawson की शानदार गेंदबाजी

तो वही चार ओवर गेंदबाजी करते हुए मात्र 20 रन देकर 4 विकेट को Laim Dawson ने अपने नाम करते हुए , वेस्टइंडीज के हाथों से मैच को छीनेट हुए इंग्लैंड को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया ।
England की पारी

इंग्लैंड पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उत्तरी जहां Jamie Smith , Phil Salt के अनुपस्थिति में ओपनिंग करने उतरी । दूसरे ओपनर Ben Duckett ने अपना विकेट जल्दी गवा दिया जिस कारण Josh Buttler और Jamie Smith के बीच एक शानदार पारी पनपते हुए दिखी । जिसमें Josh Buttler ने चार छक्के और 6 चौक की मदद से मात्र 59 बॉल्स में 96 रन की एक शानदार पारी 162 के स्ट्राइक रेट से खेल कर इंग्लैंड की बल्लेबाजी को 188 रन तक पहुंचा दिया ।
West Indies की पारी

दूसरी इनिंग्स में जब वेस्टइंडीज बल्लेबाजी करते आए तो ओपनिंग साझेदारी को छोड़कर कोई जोड़ी ज्यादा देर तक पिच पर अपना समय नहीं बता पाए इसके लिए एक लंबे स्कोर को चीज करना उनके लिए काफी ज्यादा मुश्किल हो गया । जिसमें इंग्लैंड के Dawson मैं अपनी शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए महज चार ओवरों में 20 रन देकर महत्वपूर्ण चार विकेट लिए जिसमें Charles , Chase , Rutherford और Powell की विकेट शामिल थी ।
Top Scores
England
- Josh Butter : 96 ( 59 )
- Jamie Smith : 38 ( 20 )
- Dawson : 4 – 20 – 4
West Indies
- Chase : 24 ( 20 )
- Lewis : 39 ( 23 )
- Shepherd : 4 – 33 – 2