
IPL 2025 मैं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पंजाब किंग्स को 6 रनों से हराकर मैच को अपने नाम किया तथा 18 सीजन के बाद पहली ट्रॉफी अपनी नाम की । इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के फाइनल की सबसे खूबसूरत शाम रॉयल चैलेंज बैंगलोर के नाम रही जिन्होंने अपनी पहली ट्रॉफी 18 सीजन में जाकर हासिल की वही पंजाब भी अपनी पहली ट्रॉफी की तलाश में थी लेकिन उनकी तलाश अभी जारी रहेगी ।
फाइनल का मैच काफी रोमांच भरा रहा । जिसमें जीत बेंगलुरु की होगी या पंजाब की होगी यह बताना काफी मुश्किल हो गया था । पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया । जहां बेंगलुरु 190 रन का लक्ष्य दे पाए जिससे पंजाब को 6 रनों से हरा का सामना करना पड़ा । जिसमें शशांक सिंह ने एक काफी शानदार पारी खेली लेकिन अफसोस की वह परी उन्हें जीत की दहलीज पर ले जा ना सके ।
IPL 2025 Award Full List

आईपीएल 2025 में फाइनल के बाद अवार्ड सेरेमनी का आयोजन हुआ जिसमें चैंपियन और टीम पर पैसे की बारिश हुई । इसके अलावा टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अवार्ड दिए गए तथा उन्हें सम्मानित किया गया । जिसकी सूची आपको हम निम्न में दिखाएंगे ।
- RCB Winning Team को 20 करोड़ की धनराशि तथा एक चमकती धमकाती ट्रॉफी मिली ।
- रनर उप रहे पंजाब की टीम को 12.50 करोड रुपए की धनराशि मिली।
IPL 2025 में टॉप 4 टीमों की प्राइस मनी
- विजेता टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 20 करोड रुपए की धनराशि प्राप्त हुई ।
- उपविजेता पंजाब किंग्स को 12.50 करोड रुपए का मनी प्राइस प्राप्त हुआ ।
- तीसरे स्थान पर बने रहे मुंबई इंडियंस को 7 करोड रुपए की राशि प्राप्त हुई ।
- चौथे स्थान पर बने रहे टीम गुजरात टाइटंस को 6.5 करोड रुपए की राशि प्राप्त हुई ।
सीजन में सबसे बेस्ट परफॉर्मेंस देने वाले खिलाड़ियों का अवार्ड

- सीजन में सबसे ज्यादा रन 759 रन बनाकर साईं सुदर्शन को मिला ऑरेंज कैप और 10 लख रुपए की राशि ।
- पर्पल कैप प्रसिद्ध कृष्ण को मिला जहां उन्होंने 25 विकेट लिए तथा उन्हें 10 लख रुपए की धनराशि दी गई ।
- इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द सीजन : साईं सुदर्शन , 10 लख रुपए का कैश प्राइज
- मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर ऑफ़ द सीजन : सूर्यकुमार यादव , 15 लख रुपए का कैश प्राइज
- सुपर स्ट्राइकर ऑफ़ द सीजन : वैभव सूर्यवंशी , Tata Curv EV Car
- सीजन में सबसे ज्यादा सिक्स : निकोलस पूरन , 10 लख रुपए
- सीजन में सबसे ज्यादा डॉट बॉल : मोहम्मद सिराज , 10 लख रुपए
- सीजन का सबसे बेहतरीन कैच : कामिंदू मेंडिस , 10 लख रुपए
- सीजन में सबसे ज्यादा चौके : साईं सुदर्शन , 10 लख रुपए
- फेयर प्ले अवार्ड : चेन्नई सुपर किंग्स
- पिच एंड ग्राउंड अवार्ड : DDCA , 50 लख रुपए
फाइनल में शानदार प्रदर्शन के लिए मिला अवार्ड

- Player of the match : कुणाल पांड्या
- सुपर स्ट्राइकर का थे मैच : जितेश शर्मा
- Fantasy player of the match : शशांक सिंह
- सुपर सिक्स ऑफ़ द मैच : शशांक सिंह
- Green Dot ball of the match : कुणाल पांड्या
IPL 2025 मैं सबसे ज्यादा रन

- साईं सुदर्शन ( Gujarat Titans ) : 759
- Suryakumar Yadav ( Mumbai Indians ) : 719
- Virat Kohli ( Royal Challenger Bangalore ) : 657
- Shubman Gill ( Gujarat Titans ) : 650
- Mitchell Mars ( Gujarat Titans ) : 627
IPL 2025 most wicket
- Prasiddh Krishna , Gujarat Titans : 25 wickets
- Noor Ahmed , Chennai super Kings : 24 wickets
- Josh hazelwood , Royal challengers Bengaluru : 22 wickets
- Trent Boult , Mumbai Indians : 22 wickets
- Arshdeep Singh , Punjab Kings : 21 wicket
