
14 साल के क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया । वैभव ने इस दौरान गुजरात टाइटंस के खिलाफ सिर्फ 35 गेंद पर शक जल दिया था । इसी के साथ वैभव इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास के सबसे तेज शतक जोड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए थे । और अपने ही इस गजब के स्ट्राइक के कारण उन्हें आईपीएल फाइनल के दिन सुपर स्ट्राइकर ऑफ़ द सीजन का अवार्ड के तौर पर Tata Curv car दी गई ।
IPL 2025 में वैभव सूर्यवंशी का प्रदर्शन

वैभव सूर्यवंशी में अपने डेब्यू आईपीएल सीजन में कुल 7 मैच खेले जिसमें उन्होंने 252 रन बनाए । इस दौरान बाबू का बल्लेबाजी एवरेज 36 दर्ज किया गया । वही पैरों का स्ट्राइक रेट 206.55 रहा जो उन खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा था जिन्होंने कम से कम सात मैच में भाग लिया और कम से कम 100 गेंदे खेली । वैभव ने आईपीएल 2025 में 122 गिंटू का सामना किया इस दौरान उन्होंने 24 छक्के और 18 चौक लगाएं ।
अपने डेब्यू साल में ही सुपर स्ट्राइकर का अवार्ड किया अपने नाम

अब वैभव सूर्यवंशी को आईपीएल 2025 में तूफानी बैटिंग के चलते “ सुपर स्ट्राइकर ऑफ़ द सीजन ” का अवार्ड मिला । इनाम के तौर पर प्रभाव सूर्यवंशी को Tata Curve EV car प्रदान की गई । सुपर स्ट्राइकर ऑफ़ द सीजन अवार्ड के लिए वही खिलाड़ी देश में थे जिन्होंने कम से कम साथ मैच खेले और मिनिमम 100 गेंद का सामना किया हो । वैभव स्ट्राइक रेट के मामले में निकोलस पूरन ( 196.25 ) , अभिषेक शर्मा ( 193.39 ) , आयुष म्हात्रे ( 188.97 ) और सूर्यकुमार यादव ( 167.91 ) जैसे प्लेयर्स से आगे रहे । आईपीएल में सुपर स्ट्राइकर ऑफ़ द सीजन अवार्ड साल 2018 से दिया जा रहा है । सुपर स्ट्राइकर ऑफ़ द सीजन अवार्ड जीतने वाले प्लेयर को प्राइज मनी के तौर पर 10 लख रुपए दिए जाते हैं ।
IPL मैं सुपर स्ट्राइकर ऑफ़ द सीजन अवार्ड के विजेता
- 2018 : Sunil Narine ( Kolkata knight riders ) , 189.89
- 2019 : Andre Russell ( Kolkata knight riders ) 204.81
- 2020 : Kiron Pollard ( Mumbai Indians ) 191.42
- 2021 : Shimron Hetmyer ( Delhi capitals ) 168.05
- 2022 : Dinesh Karthik ( Royal challengers Bengaluru ) 183.33
- 2023 : Glen Maxwell ( Royal challengers Bengaluru ) 183.48
- 2024 : Jack Fraser McGurk ( Delhi capitals ) 234.04
- 2025 : Vaibhav Suryavanshi ( Rajasthan royals ) 206.5
वैभव सूर्यवंशी ने अपना आईपीएल डेब्यु 19 अप्रैल 2025 को लखनऊ सुपरजॉइंट के खिलाफ जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में किया था । उन्होंने उसे मैच में अपनी पहली ही गेंद पर छक्का मारा और 20 गेंद में 34 रन बनाए । फिर 28 अप्रैल 2025 को वैभव ने गुजरात के खिलाफ सिर्फ 38 गेंद पर 101 रन बना दिए । इस दौरान उन्होंने 35 गेंद में शतक पूरा किया जो आईपीएल इतिहास में दूसरा सबसे तेज शतक रहा । इसी के साथ वैभव आईपीएल में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी बन गए जिसकी उमर मा 14 साल 32 दिन ही थे ।