---Advertisement---

IPL 2025 की Trophy जाएगी किसी नई टीम के हाथ , RCB और Punjab के बीच होगा Final , देखे टीम के ट्रैक रिकॉर्ड ।

By khabarbazar24

Updated on:

Follow Us
---Advertisement---

Shreyas Iyer IPL के पहले कप्तान बने

Shreyas Iyer IPL इतिहास के पहले ऐसे कप्तान बने जिन्होंने तीन टीमों को फाइनल की दहलीज पर पहुंचाया है । जिसमें दिल्ली कैपिटल्स , कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग से शामिल है । पिछले साल कोलकाता को 10 सालों के अरसे के बाद श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कोलकाता में ट्रॉफी जीती है और अब पंजाब अपने 11 वर्षों के अरशे के बाद श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब फाइनल की दहलीज पर पहुंची ।

पंजाब में मुंबई को पांच विकेट से हर देकर अपनी जगह बेंगलुरु के साथ फाइनल में पक्की की । अब 3 जून को होने वाला आईपीएल फाइनल का कोई ऐसा चैंपियन हमें मिलेगा जो आईपीएल के इतिहास में पहली बार ट्रॉफी को अपने हाथ लगाएगा ।

RCB का IPL Final का रिकॉर्ड

यूं तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 10 बार आईपीएल के प्लेयर्स में पहुंची है लेकिन उनके हाथ कभी आईपीएल के चमकती हुई ट्रॉफी नहीं आई ।  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पास यह उनका चौथा मौका होगा अपने आईपीएल की ट्रॉफी को घर लेकर जाने की इससे पहले 2009 , 2011 और 2016 में अश्विनी क्रमशः फाइनल में पहुंची लेकिन Deccan chargers , Chennai Super King और सनराइज हैदराबाद के हाथों उन्हें हर का सामना करना पड़ा ।

IPL के इतिहास में 200+ स्कोर बनाने के बाद MI की पहली हार

जब जब मुंबई इंडियंस ने 200 से ज्यादा रन बनाए हैं तब तक मुंबई इंडियन के खाते में जीत का स्वाद आया है । क्योंकि उनकी खतरनाक बॉलर हमेशा 200 रन को एक बड़ा स्कोर बना देती है जिससे सामने वाली टीम डिपेंड नहीं कर पाती है । लेकिन अच्छा सीजन में ऐसा पहली बार हुआ है जब मुंबई के सामने पंजाब में 200 रन को बड़े ही आसानी से चेंज कर दिया है और फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है । मुंबई में पहले बल्लेबाजी करते हुए 204 रन का लक्ष्य दिया जिसमें जॉनी बेयरस्तो 38 , तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव 44 , 44 रनों की तथा नमन धीर ने 37 रनों की शानदार पारी खेली टीम जीत की दहलीज पर पहुंची जाती है कि विरोधी टीम के कप्तान ने 41 वालों पर 87 रन बनाकर पंजाब को फाइनल के देने से पहुंचा ।

5 सालों में तीसरी आईपीएल टीम को फाइनल में ले आया Iyyer

श्रेयस अय्यर ने मानव ठान लिया था कि वह अपनी टीम को एक दशक बाद आईपीएल के फाइनल में पहुंच कर ही दम लेंगे । एक यादगार पारीक जिसे सुरेश अय्यर और पंजाब किंग्स आने वाले सालों तक याद रखेगा । एक कप्तान की शानदार पारी अय्यर ने 41 गेंद में पांच चौके और 8 छक्के की मदद से 87 रन नाबार्ड एक शानदार पारी खेली । अय्यर ने अश्विनी कुमार के 19 ओवर में चार चाको की मदद से 26 रन ठोक डालें । और छक्का मार कर स्टाइल में मैच को खत्म किया ।

  • उन्होंने 2020 में दिल्ली को फाइनल तक पहुंचा लेकिन मुंबई के विरुद्ध उन्हें हर का सामना करना पड़ा है ।
  • अय्यर ने 2024 में कोलकाता राइडर्स को फाइनल की दिल्ली से पहुंचा और सनराइज हैदराबाद के खिलाफ एक आसान से जीत अपने नाम की ।
  • और अब 2025 में अय्यर पंजाब को दूसरी बार आईपीएल फाइनल की दिल्ली से लेकर आए हैं और सिर्फ एक मैच दूर है उन्हें ट्रॉफी जीतने के लिए ।
---Advertisement---

Leave a Comment