
1 . Virat Kohli

आईपीएल के इतिहास में विराट कोहली का नाम सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में आता है । जिसने अपनी बल्लेबाजी से आईपीएल में कई बार सर्वश्रेष्ठ रन बनाकर ऑरेंज कैप को भी हासिल किया है । विराट कोहली की फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने फिलहाल 18 सीजन में एक भी बार आईपीएल की खिताब को अपने नाम नहीं किया है । 2008 में अपने आईपीएल करियर की शुरुआत करके बाद भी सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज विराट कोहली ने कुल 255 मैच खेले जिसमें उन्हें 125 मैच में हर का सामना करना पड़ा ।
2 . Dinesh Kartik

आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच हारने वाले खिलाड़ियों के सूची में दूसरे नंबर पर दिनेश कार्तिक का नाम शामिल है । जो एक सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर और बल्लेबाज भी है । दिनेश कार्तिक ने भिन्न भिन्न फ्रेंचाइजी की तरह से खेला है जिसमें दिल्ली , पंजाब , मुंबई , बेंगलुरु और कोलकाता जैसे शानदार टीम शामिल है । जिसमें दिनेश कार्तिक में कुल 257 मैच खेले जिसमें उन्हें तकरीबन 125 मैच में हार का सामना करना पड़ा ।
3 . Rohit Sharma

आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच हारने वाले खिलाड़ियों की सूची में तीसरे नंबर पर शानदार बल्लेबाज रोहित शर्मा का नाम भी शामिल है । रोहित शर्मा ने एक सफल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियन की बागडोर संभालते हुए व टीम में अपना योगदान देते हुए पांच बार आईपीएल की ट्रॉफी को अपने नाम किया है । जिसमें हिटमैन ने आईपीएल की कुल 260 मैच खेले हैं जिन्होंने 123 मैच में हर का सामना करना पड़ा है । रोहित शर्मा ने भी अपना IPL करियर 2008 में आईपीएल की शुरुआत के साथ ही किया था ।
4 . महेंद्र सिंग धोनी

आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच हारने वाले खिलाड़ियों की सूची में चौथे नंबर पर शानदार बल्लेबाज विकेटकीपर और भारत के सर्वश्रेष्ठ कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम भी शामिल है । महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग की फ्रेंचाइजी की कप्तानी को संभालते हुए , चेन्नई सुपर किंग को भी पांच ट्रॉफी दिलाई है । रोहित शर्मा और विराट कोहली की भांति महेंद्र सिंह धोनी ने भी अपने आईपीएल करियर का शुरुआत 2008 में आईपीएल की शुरुआत के साथ किया था और अब तक धोनी ने कुल 268 आईपीएल मैच खेले जिसमें उन्होंने 113 हर का सामना करना पड़ा ।
5 . Shikhar Dhawan

आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच हारने वाले खिलाड़ियों की सूची में 5 नंबर पर शानदार बल्लेबाज शिखर धवन का नाम शामिल है । पूर्व सलामी बल्लेबाज और एक विस्फोटक बल्लेबाज शिखर धवन ने आईपीएल में कुल 222 मैच खेले जिनमें उन्हें 108 मैच में हर का सामना करना पड़ा । दुर्भाग्य वर्ष शिखर धवन ने अगले ही वर्ष क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से अपना सेशंस ले लिया था ।