---Advertisement---

Interviewer ने Akshay से पूछा “ कितना ले रहे हैं आप Housefull 5 की फीस । ” जान के हैरान हो जाएंगे आप भी ।

By khabarbazar24

Updated on:

Follow Us
---Advertisement---

जैसा कि हमें पता है कि अक्षय कुमार पिछले कई महीनो से अपनी फिल्म ‘ हाउसफुल 5 ’ की शूटिंग में व्यस्त थे और शूटिंग खत्म करने के बाद अब वह जल्दी ‘ हेरा फेरी 3 ’ की शूटिंग करते हुए देखेंगे । इसी बीच जब मंगलवार को हाउसफुल 5 का ट्रेलर रिलीज हुआ । तो ट्रेलर रिलीज के दौरान अक्षय कुमार और फिल्म के सभी अन्य स्टार कास्ट मीडिया के साथ इस फिल्म के चर्चा में बैठी जहां मीडिया ने अक्षय कुमार से काफी सारे सवाल किया तथा उनके फीस के बारे में भी पूछा , जिसका जवाब सुनकर वहां खड़ी मीडिया और सभी स्टार कास्ट दंग रह गए ।

Akshay Kumar Fees

दरअसल मीडिया के पूछताछ के दौरान एक जर्नलिस्ट ने अक्षय कुमार से उनकी फीस और फिल्म का बजट के बारे में पूछा तो अक्षय ने अपने दबंग स्टाइल में जवाब दिया “ मैंने पैसे लिए होंगे तो मैं तुझे क्यों बताऊंगा तू क्या मेरी भतीजा लगता है । ”

अक्षय कुमार ने मीडिया को अपनी फीस और फिल्म के बजट के बारे में बताया “ मैंने काफी अच्छा अमाउंट दिया है और फिल्म भी अच्छे बजट में बनी है । आज खुशी का दिन है , रेड डालना है तुझे ? छोड़ ना । ” वैसे तो हाउसफुल 5 जैसी बड़ी फिल्म का बजट 350 करोड रुपए बताई जा रहा है । जिसमें कई दिग्गज एक्टर्स अभिनय करते हुए दिखेंगे जैसे अक्षय कुमार , रितेश देशमुख , अभिषेक बच्चन , श्रेयस तलपडे , जैकी श्रॉफ , डीनो मोरिया , संजय दत्त , नाना पाटेकर , फरदीन खान , जैकलीन फर्नांडिस , नरगिस फाखरी ,  सोनम बाजवा  , सौंदर्य शर्मा , चित्रांगदा सिंह  , चंकी पांडे और जॉनी लीवर सहित कई अन्य कलाकार ।

Housefull 5 की कहानी

हाउसफुल 5 में हाउसफुल की हर एक सीरीज की तरह ही भरपूर कॉमेडी , और फैमिली ड्रामा देखने को मिलेगा ।  हाउसफुल सीरीज में संजय दत्त और नाना पाटेकर जैसे कलाकारों का जितना एक खास बात है जो हाउसफुल 5 को और भी मनोरंजन बना देता है । ट्रेलर में काफी सस्पेंस है और भरपूर कॉमेडी जिसमें एक अमीर बाप के तीन बिगहरे बेटे की तीन गर्लफ्रेंड होती है और वह तीनों गर्लफ्रेंड्स अपने-अपने बॉयफ्रेंड को छोड़ किसी और बॉयफ्रेंड में डोरे डालती है । जिस फिल्म का रोमांस और ज्यादा बढ़ जाता है । फिल्म 6 जून को अपने नजदीकी सिनेमाघर में रिलीज होगा तो जरूर अपने परिवार के साथ चाहिए और फिल्म का आनंद लीजिए ।

---Advertisement---

Leave a Comment