---Advertisement---

Infinix Note 50s 5G+ : Price in India , Features , Review , Battery and many more

By khabarbazar24

Published on:

Follow Us
---Advertisement---

Infinix द्वारा लांच किया गया कोई भी मॉडल भारतीयों के लिए भरोसा और मजबूती का एक प्रतीक होता है । Infinix ने भारत के बाजार में अपने मौजूदा फोन Infinix Note 50s 5G+ का सस्ता वेरिएंट लॉन्च कर दिया है जो पावरफुल प्रोसेसर , अच्छे कैमरा और मजबूत बैटरी के साथ आती है । तो अगर आप Infinix Note 50s 5G+ को खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं तो निम्न में हम आपको इसके फीचर्स , कीमत और स्पेसिफिकेशन से परिचित करेंगे ।

Infinix Note 50s 5G+

Infinix

कंपनी ने इस नए वेरिएंट को MediaTek Dimensity 7300 अल्टीमेट प्रोसेसर के साथ लांच किया है । अप्रैल के महीने में कंपनी ने इस फोन को 2 RAM और स्टोरेज ऑप्शन में रिलीज किया था ।

Visit Our Site

https://khabarbazar24.com/

Camera and Battery Setup

Infinix Note 50s 5G+मैं आपको ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसका प्राइमरी लेंस 64 MP का होता है  । इसके पावर के लिए इसमें 5500 mAh की बैटरी दी गई है जो 45 वाट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है जिससे घंटे में आपका चार्ज कंप्लीट हो जाएगा ।

Different Variant , Different Price

Infinix Note 50s 5G+ इस मॉडल के 6GB RAM और 128 GB Storage वाले भजन की कीमत 14,999 रुपए पड़ता है । फोन के 8 GB RAM और 128 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 , जबकि फोन के 8 GB RAM और 256 GB स्टोरेज की कीमत 17,999 है ।


8GB RAM + 128GB – Titanium Grey ₹15,999
8GB RAM + 128GB – Burgundy Red ₹15,999
8GB RAM + 128GB – Marine Drift Blue ₹15,999
8GB RAM + 256GB – Burgundy Red ₹17,999

Classy Specification

Infinix Note 50s 5G+ में Android 15 बेस्ड XOS 15 मिलता है । यह हैंडसेट 6.78 इंच के Full HD + AMOLED डिस्प्ले और 144 Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है । स्क्रीन की प्रोडक्शन के लिए कंपनी ने गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल किया है । इस स्मार्टफोन में आपको MediaTek Dimensity 7300 Ultimate processor काम करता है ।

Related Post

---Advertisement---

Leave a Comment