Day : 2
अक्षय कुमार की नई फिल्म ‘ Housefull 5 ’ जिसमें बॉलीवुड के सभी स्टार कास्ट और बड़े-बड़े चेहरे शामिल है । यह फिल्म सिनेमा घरों में शुक्रवार 6 जून को लगाई गई थी जो अपने अच्छे खासे कलेक्शन के साथ अपने Day 2 में पहुंच गई है ।
Starcast of ‘ Housefull 5 ’

‘ Housefull 5 ’ मैं कई सारे दिक्कत कलाकार शामिल है जो बॉलीवुड के चमकते हुए सितारे भी है । अक्षय कुमार ने कई सारी प्रसिद्ध फ्रेंचाइजी के साथ मिलकर इस फिल्म का निर्देशन तथा प्रोडक्शन किया है जिसमें बॉलीवुड के प्रयास सभी जाने-माने बड़े-बड़े चेहरे शामिल है जिसमें Akshay Kumar , Riteish Deshmukh , Abhishek Bachchan , Sanjay Dutt , Jackie Shroff , Nana Patekar , Jacqueline Fernandez , Sonam Bajwa , Nargis Fakhri के साथ-साथ बॉलीवुड के अन्य जाने-माने चेहरे शामिल है ।
Opening Day

फिल्म ने पहले दिन अपनी ओपनिंग में यानी शुक्रवार 6 जून को काफी अच्छी खासी कमाई की जो लगभग 24 करोड़ के आसपास थी । फिल्म के दूसरे दिन जो कि शनिवार 7 जून का दिन है जहां ईद का त्योहार भारतवर्ष में मनाया जाएगा और ऐसे छुट्टी के मौके में फिल्म को और भी लंबी क्रोध मिलने की आशा जताई जाएगी । फिल्म के रिलीज होने के 2 दिन तक भारत में अच्छे खासे होलीडेज होने के बावजूद फिल्म को अच्छी खासी कलेक्शन हो सकती है । साथ ही साथ छुट्टी के मौके होने पर फिल्मों के टिकट की प्राइस को भी बढ़ा दिया जाएगा ।
अगर बात की जाए फिल्म के दूसरे दिन के कलेक्शन की तो फिलहाल फिल्म 10.13 करोड़ के आखिरी तक पहुंच गई है और यह आंकड़े दोपहर तक के दिखाए जा रहे हैं । फिलहाल 7 जून यानी फिल्म के दूसरे दिन तक कुल कलेक्शन 34.13 करोड रुपए बताई जा रहे हैं जो 7 जून के दोपहर तक की पूरी कलेक्शन है ।
Visit Our Blog :https://khabarbazar24.com/
2 Version of Same Film

‘ Housefull 5 ’ जो की एक फिल्म है उसके दो वर्जन सिनेमाघर में रिलीज किए गए हैं और वह भी भिन्न-भिन्न क्लाइमैक्स के साथ । यानी की फिल्म के प्रारंभ से लेकर लगभग अंत तक का पाठ सामान रहेगा लेकिन अंत के पाठ को दो हिस्सों में बांटा गया है जिसमें अलग-अलग खूनी रहेंगे और अलग-अलग राज खुल जाएंगे । तो अगर आप इस फिल्म को देखने जा रहे हो तो आपको सिनेमा घर में जाकर बोलना होगा कि आपको “ Housefull 5 A ” की टिकट चाहिए या फिर “ Housefull 5 B ” की टिकट चाहिए ।
‘ Thug Life ’
भारत के साउथ इंडस्ट्री में कमल हसन की ‘ Thug Life ’ रिलीज होने के कारण अक्षय कुमार की ‘ Housefull 5 ’ को एक बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है । Thug Life की दे 3 के दोपहर तक की टोटल कमाई या कुल कलेक्शन 25. 66 करोड रुपए हुई है ।

Housefull 5 Collection
- Day 1 : 24 करोड़
- Day 2 : 10.13 करोड़ ( Till Afternoon )
- Total : 34.13 करोड़
Also Visit
