Honda Scoopy
भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में अपने कई सारे स्कूटी देखे होंगे । जो अपने लुक या फिर अपने फीचर्स या तो अपने कंफर्टेबल डिजाइन के कारण लोगों में चर्चा का कारण बनते हैं । लेकिन Honda कंपनी के द्वारा लांच की गई Honda Scoopy की पहचान सभी स्कूटर से थोड़ी हटकर है । जिसमें इसका दमदार इंजन , पावरफुल परफॉर्मेंस और स्टाइलिश डिजाइन इसे सबसे हटकर तथा सबसे अव्वल दर्जे का बनता है ।

भारत के सड़कों में इस हाल ही के दिनों में चलते हुए देखा गया है और तब से यह सुर्खियों में बनी हुई है । होंडा की यह स्टाइलिश और रेट्रो लुक वाली Honda Scoopy 2025 तेजी से चर्चा का विषय बन रही है । तो आईए जानते हैं इस अद्भुत से दिखने वाले और गजब के भगवान देने वाले स्कूटी की स्पेसिफिकेशन और फीचर्स ।
Old Touch with New Tech
Honda Scoopy को ‘ रेट्रो मॉडर्न ’ डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है जो आपको पुराने स्कूटर की याद दिलाएगा लेकिन नई आधुनिकता के साथ । इस स्कूटर में दिए गए गोल हेडलाइट , सिल्की बॉडी पैनल और इसमें लगी LED लाइटिंग आपको पुराने जमाने की स्कूटर की याद दिलाएगा लेकिन साथ ही साथ इसमें की आधुनिकता नए जमाने की स्कूटर से भी अधिक होगी ।
Also Visit Here
https://khabarbazar24.com/
https://khabarbazar24.com/
LED Headlights

अगर बात की जाए इस स्कूटर के हैडलाइट्स की तो इसमें क्रिस्टल ब्लैक LED हैडलाइट , round lamp और D शेप इंडिकेटर्स इसको काफी Raw लुक देता है । जिसमें आपको सिंगल पीस आरामदायक सीट्स के साथ-साथ 12 इंचेज का एलॉय व्हील भी देखने को मिलता है ।
Strong Engine and Powerful Performance
Honda Scoopy में आपको 109.5 cc का एयर कूल्ड इंजन मिलता है जो 9 bhp और 9.2 Nm का पिक टार्क जनरेट करने में सक्षम रहता है जो आपके किसी भी राइट को काफी आरामदायक और स्मूथ बनता है । जिसका माइलेज आपको 59 किलोमीटर प्रति लीटर का पड़ सकता है । भीड़ भर या ट्रैफिक जाम की स्थिति में इसमें CVT ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है जो आपके यात्रा को बेहद आसान बना देगा ।
Best for Safety Purpose

भले ही इस स्कूटर की लुक कुछ ऐसा है जो की आपकी पुरानी यादों को ताजा कर देती है । लेकिन इसके सेफ्टी फीचर्स कुछ ऐसे हैं जो आपकी नई आधुनिकता से भरे हुए हैं । इसमें आपको LCD instrument console , एंटी थेफ्ट अलार्म , फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियल ड्रम ब्रेक , टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क और रेयर मनो स्टॉक अब्जॉर्बर भी मिलता है जो इसके सुरक्षा को कई गुना तक बढ़ा देती है ।
Launch in India
इस स्कूटर को कई बार भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है लेकिन इसे लॉन्च नहीं किया गया है । हाली के दिनों में इसे भारतीय सड़कों में दोबारा टेस्टिंग को ध्यान रखते हुए लिखा गया है लेकिन इसकी ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं हुई है कि यह स्कूटर भारत में लांच कब होगी या होगी भी या नहीं । अपने पुराने लुक और एडवांस फीचर्स के साथ लैस यह स्कूटर कई स्कूटर प्रेमियों का सपना है जो की कब हकीकत हो सब कोई पता नहीं है ।
Price

बात की जाए इस स्कूटर के प्राइस की तो इसका एक शोरूम प्राइस 1.17 लख रुपए है जो ऑन रोड प्राइस आते आते 1.32 लाख के तकरीबन चला जाएगा । जिसकी अभी ऑफिशियल तरीके से कोई भी अनाउंसमेंट डेट रिलीज नहीं की गई है ।
Disclaimer
इस स्कूटर की सभी जानकारियां हमने विभिन्न इंटरनेट के स्रोतों से इकट्ठा की है जो 100% सही नहीं भी हो सकती है । तो अगर आप इस स्कूटर को खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं तो इसके प्राइस , फीचर्स , इंजन और परफॉर्मेंस आदि के बारे में अपने नजदीकी डीलरशिप या Honda के Showroom से पता कर सकते हैं । धन्यवाद !
Realated Post
