---Advertisement---

Hina Khan ने कैंसर से लड़ते लड़ते Rocky Jaiswal से रचाई अपनी शादी , Networth .

By khabarbazar24

Updated on:

Follow Us
---Advertisement---

Hina Khan Weds Rocky Jaiswal

“ Ye Rishta Kya Kehlata Hai ” , “ Bigg Boss ” और “ Khatron ke Khiladi ” जैसे कई सारे पॉपुलर टीवी शो करने वाली पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने अपने कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से लड़ते लड़ते अपनी शादी Rocky Jaiswal से कर ली है । टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल के साथ शादी के बंधन में बढ़ गई है । हिना खान ने अपनी सारी खबर इंस्टाग्राम में पोस्ट के दौरान अपने फ्रेंड्स को बताई जिसमें वे दोनों शादी के जोड़े में काफी खूबसूरत लग रहे हैं ।

Hina Khan Instagram Post

हिना खान अपने इंस्टाग्राम में फोटोस को पोस्ट करके लिखती है “ दो अलग दुनिया लेकिन हमने मिलकर प्यार का यूनिवर्स में आया । हमारे मतभेद मिट गए हैं और हमारे दिल एक हो गए । यह एक ऐसा बंधन है जो उम्र भर साथ रहेगा । हम हमारा घर है , हमारी रोशनी है , एक दूसरे की आशा है । साथ मिलकर हमने सभी मुश्किलों को पार किया है । आज कानून और प्यार के तहत हमारा प्यार हमेशा के लिए सील हो गया । पति-पत्नी के रूप में हम आपका आशीर्वाद चाहते हैं । ”

Who is Rocky Jaiswal and his Networth

जैसा की टीवी की पॉपुलर एक्टर हिना खान को तो सभी जानते हैं चाहे वह ‘ यह रिश्ता क्या कहलाता है ’ , ‘ Bigg Boss 11 ’ या ‘ खतरों के खिलाड़ी ’ के माध्यम से लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की रॉकी जयसवाल ‘ यह रिश्ता क्या कहलाता है ’ के सेट पर प्रोड्यूसर थे । जहां हिना खान सेट पर लीड एक्ट्रेस थी । वही सेट पर हिना खान और रॉकी जायसवाल के बीच काफी बातें होती थी और उन दोनों का संबंध भी काफी गहरा हो गया था और इसी को देखते हुए रॉकी जयसवाल को हिना खान से प्यार हो गया । रॉकी जयसवाल हिना खान को बिग बॉस समय प्रपोज कर दिया और बिग बॉस के समय से हिना खान के सुख-दुख के साथ ही बनकर रह गए रॉकी जयसवाल और 2025 में उनकी शादी हो गई ।

Rocky Jaiswal Networth

कई रिपोर्ट्स के अनुसार पता चला है कि टीवी की पापुलर एक्ट्रेस हिना खान की नेटवर्क या कुल संपत्ति 50 से 60 करोड़ के बीच में है जहां वह कोई भी शो करने के लिए 30 से 35 लख रुपए चार्ज करती है जिसमें ब्रांड एंडोर्समेंट और कई सारे स्पॉन्सरशिप भी शामिल है । तो वहीं अगर बात की जाए रॉकी जयसवाल या जयंत जायसवाल की तो वह यह रिश्ता क्या कहलाता है तथा ससुराल सिमर का जैसे पॉपुलर टीवी सीरियल के सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर रह चुके हैं । जिनसे उनकी नेटवर्क 7 से 8 करोड रुपए तक की बताइए जाती है ।

---Advertisement---

Leave a Comment