---Advertisement---

Hero Xpulse 421 , Triumph Thruxton 400 and TVS Apache 450 launching in India

By khabarbazar24

Updated on:

Follow Us
---Advertisement---

Hero Xpulse 421

भारत में भारत के युवाओं के बीच भारी इंजन और दमदार स्पीड वाले हाई परफार्मेंस बाइक्स की डिमांड तेजी से बढ़ती ही जा रही है । आज के युवा को बाइक में रफ्तार काफी पसंद है । जिसके लिए वह हाई परफॉर्मेंस वाले बाइक्स को ही पसंद करते हैं । ऐसे में साल 2025 में Hero , Triumph और TVS कंपनी ने 400cc से 500cc की दमदार इंजन वाले बाइक्स को भारत में लॉन्च करने के लिए तैयार किया है । यह बाइक न केवल देखने में ही दमदार लगती है बल्कि अपने इंजन और परफॉर्मेंस में भी दमदार फिट होकर दिखाएंगी ।

तो अगर आपका भी इंतजार बहुत दिनों से एक ऐसे दमदार और भड़कदार बाइक के ऊपर थी , तो अब आपका इंतजार खत्म हुआ । क्योंकि भारतीय मार्केट में Hero , Triumph और TVS ने अपने सबसे बेहतरीन मॉडल को बाजार में लॉन्च करने को पूरी तरह से तैयार है ।  जो न केवल लुक के मामले में भड़क दार लगेगा बल्कि अपने परफॉर्मेंस के दम पर भी आपका दिल जीत लेगा । तो आईए जानते हैं इन निम्न बाइक के निम्न फीचर्स के बारे में ।

Visite Our Site

https://khabarbazar24.com/

Hero Xpulse 421

Hero Xpulse 421

Hero की यह नए एडवेंचर बाइक Hero Xpulse 421cc में आपको Single cylinder Liquid Cooled Engine मिलता है । इसमें आपको 6 स्पीड गियर बॉक्स मिलेंगे जो 40 से 45 bhp की पावर जेनरेट करता है । इसमें आपको 21 इंच का फ्रंट व्हील ट्यूब टायर मिलेगा वहीं रियर टायर लगभग 18 इंच का होगा । ब्रेकिंग के लिए आपको फ्रेंड और रियल दोनों तरफ डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलेगी वह भी Switchable ABS के साथ । इसमें आपको Digital TFT स्क्रीन , ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नोटिफिकेशन अलर्ट जैसे कई फीचर्स मिलेंगे । इस बाइक का माइलेज 45 किलोमीटर प्रति लीटर है और वही बात की जाए इसके एक्स शोरूम प्राइस की तो वह 2,40,000 से लेकर 3,00,000 के बीच रहेगी ।

Triumph Thruxton 400

Triumph Thruxton 400

Triumph Thruxton 400 की Engine 39.5 bhp और 37.5 Nm का पिक्चर जनरेट करती है सिक्स स्पीड गियर बॉक्स के साथ जो आपकी राइट को और भी कंफर्टेबल और मजेदार बना दे । इसमें आपको 400 cc का single cylinder Liquid Cooled Engine मिलता है । इसमें आपको Daul Channel ABS के साथ LED lighting मिलता है । इस शानदार बाइक में आपको डुएल चैनल ABS के साथ Disc Brake  की भी सुविधा मिलती है । जिसे वर्तमान में एक्स शोरूम प्राइस 2,50,000 रुपए है ।

TVS Apache 450

TVS Apache 450

TVS Apache 450 यह अभी तक ऑफिशल तौर पर रिलीज नहीं किया गया है । 450 cc वाले पावरफुल इंजन के साथ आपको Fully Digital TFT और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी मिलेगी । इस बाइक में आपको कोल्ड सीट , Ride Mode , Quickshifter , dual channel ABS के साथ साथ फ्रंट और रियल में डिस ब्रेक की सुविधा भी मिलती है । इसमें आपको 17 इंच का एलॉय व्हील्स मिलेगा । वर्तमान में इसका एक शोरूम प्राइस 4 लाख 20 हजार रुपए बताया जा रहा है जो जल्दी आपके नजदीकी शोरूम या डीलरशिप में देखने को मिलेगा ।

Disclaimer

उपर्युक्त सभी जानकारियां भिन्न-भिन्न खबरों तथा इंटरनेट के स्रोतों से पता चली है जो 100% सच नहीं भी हो सकती है । तो अगर आप इन तीनों बाइक्स में से किसी को भी खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे हो तो कृपया अपने नजदीकी डीलरशिप या शोरूम में जाकर इसकी जांच परख और पहचान करें । धन्यवाद !

Related Post

---Advertisement---

Leave a Comment