---Advertisement---

GT vs PBKS , IPL 2025 :  Rashid Khan ने 150 विकेट लेने वाले बने 3 गेंदबाज ।

By khabarbazar24

Published on:

Follow Us
---Advertisement---
Rashid Khan IPL 150 + Wickets

GT vs PBKS मैच में IPL 2025 में राशिद खान ने 150 विकेट लेने वाले बने 3 गेंदबाज ।

गुजरात टाइटन के स्टार प्लेयर अफगानिस्तान के प्रसिद्ध क्रिकेटर और ऑल राउंडर राशिद खान ने मंगलवार 25 मार्च 2025 मैं अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब के खिलाफ खेलते हुए 150 विकेट लेने वाले गेंदबाजों में अपना नाम भी दर्ज करवाया ।

राशिद खान ने सातवें ओवर में पंजाब की सलामी बल्लेबाज प्रियांशु आर्य का विकेट लेकर मात्र 122 मैच में 150 विकेट लेने वाले आईपीएल के तीसरे खिलाड़ी बन चुके हैं जिस लिस्ट में लसिथ मलिंगा का नाम पहले स्थान में और युजवेंद्र चहल का नाम दूसरे स्थान में है ।

सूची में शामिल और भी गेंदबाज

लचित मलिंगा ने मात्र 105 मैच खेलकर 150 विकेट की उपलब्धि अपने नाम की तो वहीं युजवेंद्र चहल ने 118 मैच मंत्र खेलकर 150 विकेट अपने नाम किया । राशिद खान इस सूची में तीसरे गेंदबाज बन चुके हैं जिन्होंने 122 मैच खेल के 150 विकेट की उपलब्धि की है , उसके बाद भारत के प्रसिद्ध तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इस उपलब्धि को हासिल करने में 124 मैच लगे वहीं वेस्टइंडीज के प्लेयर ड्वेन ब्रावो को 137 माचो में 150 विकेट की उपलब्धि प्राप्त हुई तो वहीं भुवनेश्वर कुमार को 138 मैच लगे ।

  • Lasith Malinga – 105 Match
  • Yuzwendra Chahal – 118 Match
  • Rashid Khan – 122 Match
  • Jasprit Bumrah – 124 Match
  • Dwayne Bravo – 137 Match
  • Bhubaneswar kumar – 138 Match

---Advertisement---

Leave a Comment