
Government Jobs : राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल की 9617 भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हुआ , 12वीं पास छात्रों को भी मिलेगा मौका , 28 अप्रैल 2025 से आवेदन होगी जारी । राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के 9500 से भी ज्यादा पदों की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है । इसकी भारती के लिए आवेदन की शुरुआत 28 अप्रैल 2025 से की जाएगी जिसको आप police.rajasthan.gov.in पर ऑनलाइन जारी कर सकते है ।
Qualification
- अधिकृत बोर्ड से 12वीं पास ।
- राजस्थान 12वीं Level CET exam Qualify होना चाहिए ।
Physical Test

- Height : पुरुषों की हाइट 168 सेंटीमीटर और महिलाओं की हाइट 152 सेंटीमीटर तक होनी चाहिए ।
- Chest : पुरुषों की छाती 81 सेंटीमीटर और फूलने के बाद 86 सेंटीमीटर तक होनी चाहिए ।
- Running : पुरुषों को 25 मिनट में 5 किलोमीटर और महिलाओं को 35 मिनट में 5 किलोमीटर दौड़ना पड़ेगा ।
- Age : जनरल कैटेगरी के बच्चों के लिए age 25 साल , SC ST OBC के बच्चों के लिए age 27 साल एवं पिछले वर्ग जैसे ट्राइब जाती और जंगली लोगों के लिए age 30 साल हिना चाहिए ।
Selection
- Written Exam
- Physical Test
- Skill Test
- Document Verification
- Medical Test
Form Fee

- सामान्य पिछला वर्ग या अति पिछड़े वर्ग या राजस्थान से बाहर के छात्रों के लिए ₹600
- राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर पिछला वर्ग अति पिछड़े वर्ग आर्थिक रूप से कमजोर SC – STके लिए ₹400
Salary
23,588 – 26,088
Exam Pattern
- लिखित परीक्षा OMR based होगी ।
- प्रश्न पत्र 150 अंकों का होगा ।
- इसमें 150 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न होंगे ।
- हॉट प्रश्न का सही उत्तर देने पर आपको 1 अंक दिया जाएगा ।
- 4 गलत जवाब देने पर एक नेगेटिव मार्क काउंट होगा ।