---Advertisement---

England Tour के India के Playing 11 , Shubman Gill को मिली है कप्तानी , Pant हैं Vice Captain ।

By khabarbazar24

Published on:

Follow Us
---Advertisement---

Virat And Rohit

आज से ठीक एक सप्ताह पहले रोहित शर्मा की टेस्ट रिटायरमेंट की खबर ने भारतीय टेस्ट क्रिकेट बोर्ड को हिलाकर रख दिया था और उसे खबर से भारतीय फैंस और भारतीय टेस्ट क्रिकेट बोर्ड अभी उभरी ही नहीं थी कि तभी विराट कोहली ने भी अपनी रिटायरमेंट की घोषणा कर दी । ऐसे में BCCI के सामने बहुत बड़ी चुनौती खड़ी हो गई कि वह विराट और रोहित के बदले ऐसा कौन सा सक्षम प्लेयर का नाम रखें जो विराट और रोहित की कमी टीम में खलने न लेना दे । साथ ही साथ उनके सामने एक और बड़ा पहाड़ खड़ा हो गया कि वह टीम की कप्तानी की मेजबानी किसे दे रोहित शर्मा के बाद ।

Team का चयन

IPL 2025 के खत्म होने के बाद 24 मई को भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने भारतीय टेस्ट क्रिकेट की प्लेइंग 11 ऐलान करके और इसके अगले महीने यानी जून को भारत इंग्लैंड के लिए पांच मैचों की एक टेस्ट दौर में जाने के लिए तैयार है । ऐसे में भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अर्शदीप सिंह , साईं सुदर्शन और ध्रुव जुरैल जैसे युवा प्रतिभा को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक सुनहरा अवसर दिया है ।

Shubman Gill संभालेंगे कप्तानी

रोहित शर्मा के जाने के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड को काफी बड़ा झटका लगा कि अब कौन भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी करेंगे जिसमें शुभमन गिल , ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह यह तीन नाम सिलेक्टर्स को मिले । जसप्रीत बुमराह को इंजरी की वजह से कप्तान घोषित नहीं किया गया तथा ऋषभ पंत को IPL 2025 के खराब हमको देखते हुए उन्हें भी कप्तान घोषित नहीं किया गया और ऐसे में शुभमन गिल भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी संभालेंगे और ऋषभ पंत भारतीय टेस्ट टीम की उप कप्तानी संभालेंगे ।

Indian Test Team

भारत के इंग्लैंड के टेस्ट दौरे के लिए भारतीय टीम के 18 खिलाड़ियों का चयन किया गया जो इंग्लैंड में जाकर पांच  मैचों की टेस्ट सीरीज खेल के पूर्ण भारत वापस आएंगे ।  जिनमें 5 तेज गेंदबाज का चयन हुआ है । जिसमें मोहम्मद शमी का चयन नहीं हो पाया है क्योंकि वह अभी तैयार नहीं है अपनी इंजरी से उभरने के लिए । जिसमें तीन स्पिनर का चयन हुआ है और लगभग सभी बल्लेबाज ।

Indian’s Men Test Squad

  • Shubman Gill ( C )
  • Rishabh Pant ( WK ) ( VC )
  • Yashasvi Jaiswal
  • KL Rahul
  • Sai Sudharshan
  • Abhimanyu Easwaran
  • Karun Nair
  • Nitish Kumar Reddy
  • Ravindra Jadeja
  • Dhruv Jurel ( WK )
  • Washington Sundar
  • Shardul Thakur
  • Jasprit Bumrah
  • Mohommad Siraj
  • Prasidh Krishna
  • Akash Deep
  • Arshdeep Singh
  • Kuldeep Yadav
---Advertisement---

Leave a Comment