---Advertisement---

Eid mubarak 2025 : Bank Holiday on 7th June , Bakrid date 2025 , Bakrid image and greetings

By khabarbazar24

Updated on:

Follow Us
---Advertisement---

Bank holiday today on Bakrid 2025

भारत के अधिकतम क्षेत्र के बैंक आज के दिन यानी 7 जून 2025 को बंद रहेंगे जिसका एकमात्र कारण बकरीद या ईद का त्यौहार है । रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के हॉलीडे के कैलेंडर में बकरीद की छुट्टी अथवा ईद की छुट्टी दी गई है जो इस वर्ष 7 जून 2025 को मनाई जाएगी । हर महीने के पहले तथा तीसरे शनिवार के दिन बैंक का खुलना अनिवार्य रहता है अथवा हर महीने के दूसरे तक चौथा शनिवार के दिन बैंक का बंद रहना अनिवार्य रहता है । लेकिन 7 जून 2025 को महीने का पहला ऐसा शनिवार का हफ्ता आ गया है जिसमें रिजर्व बैंक आफ इंडिया के अनुसार बैंक को खुला रहना चाहिए लेकिन धार्मिक तौर पर एक महत्वपूर्ण धार्मिक उत्सव होने के कारण बैंक का बंद होना अनिवार्य है ।

Bank holiday for Bakrid 2025

बकरीद जिसका दूसरा नाम Eid – ul – Adha भी है , जो इस्लाम धर्म का दूसरा सबसे महान और पवित्र पर्व के रूप में मनाया जाता है जो 2025 में शनिवार के दिन 7 जून को भारत में मनाया जाएगा । विश्व भर के पूरे मुस्लिम के द्वारा बकरीद या ईद जैसे महान पर्व को अपने दिल से काफी जश्न के साथ मनाया जाता है । इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार , Dhul Hijjah के दसवें दिन में यह पर्व मनाया जाता है जो इस बार 7 जून को पड़ा है ।

Region Wise Holiday List

भारत के पर्याय सभी क्षेत्रों में बैंक्स को 7 जून 2025 शनिवार के दिन में बंद करने की घोषणा की जाएगी जिसका मुख्य कारण बकरीद का त्यौहार है जो भारत के  पर्याय हरित क्षेत्र में लागू होता है जिसमें Agartala , Aizawl , Belapur , Bengaluru , Bhopal , Bhubaneswar , Chandigarh , Chennai , Dehradun , Guwahati , Hyderabad , Andhra Pradesh , Hyderabad Telangana , Imphal , Jaipur , Jammu , Kanpur , Kochi , Kohima , Kolkata , Lucknow , Mumbai , Nagpur  , New Delhi  , Patna , Raipur Shillong , Ranchi , Shimla , Srinagar और Tribhuvantpuram है।

When are bank closed ?

ज्यादातर 1 महीने में बैंक के बंदी का दिन कुछ इस प्रकार होता है जिसमें हर महीने के दूसरे तथा चौथे शनिवार को बैंक बंद रहता है तथा प्रत्येक रविवार को बैंक बंद रहता है । वीकेंड से छुट्टी के दिन , किसी राष्ट्रीय त्योहार के दिन , किसी बहुत बड़े धार्मिक उत्सव के दिन तथा रिलिजियस तौर पर किसी बड़े दिन पर बैंक को बंद रखा जाता है ।

बैंक के बंद रहने की संभावना अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग होती है जहां अलग-अलग राज्यों में कोई समस्या आपदा या किसी राष्ट्र त्यौहार का अन्य दिन सेलिब्रेट करने पर बैंक उसे दिन बंद रहता है।  इसलिए बैंक के ग्राहकों को यह ध्यान रखना चाहिए कि हर क्षेत्र के या हर राज्य के बैंक अलग-अलग दिन में बंद रह सकते हैं ।

---Advertisement---

Leave a Comment