---Advertisement---

Digvesh Rathee record breaking performance : he took 5 wickets in 5 balls

By khabarbazar24

Published on:

Follow Us
---Advertisement---

Digvesh Rathee

IPL 2025 में अपना डेब्यू करते हुए युवा Digvesh Rathee ने काफी सुर्खियां बटोरी । इन सुर्खियों का मुख्य कारण उनका अपने डेब्यू साल में ही शानदार बोलिंग प्रदर्शन और उससे भी ज्यादा उनका अचंभित कर देने वाला विकेट टेकिंग सेलिब्रेशन था । Digvesh Rathee ने जितना अपने विकेट टेकिंग सेलिब्रेशन से चर्चा या कंट्रोवर्सी में फंसे रहे उतना ही ज्यादा अपनी परफॉर्मेंस के दम पर उन्होंने अपनी तारीफ भी बटोरी ।

Lucknow Super Giant के पक्ष में खेलते हुए स्पिनर Digvesh Rathee ने हाल ही में एक लोकल T20 टूर्नामेंट में लगातार पांच गेंद में पांच विकेट चटका कर आईपीएल के बाद भी सुखिया बटोर रहे हैं । इंटरनेट में टीवी से दिग्वेश कि यह वीडियो वायरल हो रही है जिसको लखनऊ सुपर जॉइंट के ओनर संजीव गोयनका ने भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए युवा प्रतिभा को बढ़ावा दिया है ।

Also Visit Here

https://khabarbazar24.com/

Malinga Record in International

हालांकि श्रीलंका के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने यह कारनामा पहले करके दिखा दिया है जिसमें उन्होंने चार गेंद पर चार विकेट लिया था । लेकिन दिग्वेश , लसिथ मलिंगा से भी एक कदम आगे जाकर पांच बालों में लगातार पांच विकेट चटकाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है । लेकिन दोनों गेंदबाजों में फर्क बस इतना है कि लसिथ मलिंगा जहां इंटरनेशनल मैच खेल रहे थे तो वही दिग्वेश T20 का कोई लोकल टूर्नामेंट खेल रहे थे । लेकिन हमें आशा है कि जिस तरह लोकल टूर्नामेंट में ही वह रिकॉर्ड बना रहे हैं भारत की ओर से वह अंतरराष्ट्रीय खेलते हुए भी इस रिकॉर्ड्स को बरकरार रखेंगे ।

कैसे किया दिग्वेश ने यह चमत्कार

जैसा कि आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि Digvesh एक लोकल टूर्नामेंट खेलते हुए नजर आ रहे हैं । जहां वे 14 वे ओवर में गेंदबाजी करने आते हैं  जहां विरोधी टीम का स्कोर 155 रनों पर पांच विकेट था तो वही अपनी पांच गेंद में यानी 14.5 ओवर में दिग्विजय पूरी टीम को 155 में ही पवेलियन का रास्ता दिखा देते हैं । यानी अपने अगले 5 गेंद में दिग्विजय 5 मिनट लेकर टीम को ऑल आउट कर देते हैं हालांकि दिग्विजय को छठवीं गेंद डालने का मौका ही नहीं मिला वरना शायद वह छतवान विकेट भी अपने नाम कर लेते हैं ।

IPL में बनी Controversy

Digvesh Rathee ने IPL 2025 में लखनऊ सुपर जॉइंट के पक्ष में खेलते हुए 13 मैचे खेले जिनमें उन्होंने 14 विकेट चटकाए थे । अपनी इस शानदार प्रदर्शन के कारण जितना उन्होंने सुर्खियां बटोरी उससे ज्यादा वह अपने ” Notebook Celebration ” के कारण Controversy में भी फेश रहे । जहां लोग एक तरफ दिग्वेश की शानदार बॉलिंग का लुफ्त उठा रहे थे तो वहीं दूसरी और विकेट लेने के बाद दर्शक उनके इस सेलिब्रेशन के दीवाने भी हो चुके थे । जो हमें आने वाले IPL 2026 में भी जरूर देखने को मिलेगा क्योंकि 2025 में उन पर BCCI और IPL Management द्वारा कई बार Ban , match  fees fine और कई बार तो उन्हें मैच की फीस ही नहीं दी गई लेकिन इसके बाद भी उन्होंने अपने सेलिब्रेशन को जारी रखा ।

Also Read This

---Advertisement---

Leave a Comment