---Advertisement---

Chinnaswamy Stampede : Karnataka highcourt warn RCB and DNA , give them bail

By khabarbazar24

Published on:

Follow Us
---Advertisement---

Chinnaswamy Stampede

जैसा की हम सब जानते हैं कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने 17 साल का इंतजार और संघर्ष अपने 18 सीजन में खत्म किया और अंततः IPL की सुनहरी ट्रॉफी को हासिल किया । 3 जून 2025 को आईपीएल का फाइनल था जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने फाइनल जीत कर ट्रॉफी अपने नाम की ।

ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के फैन काफी भावुक हो गए और 4 जून 2025 को चेन्नईस्वामी में निकली बेंगलुरु की विजय परेड में जहां महज 35000 लोगों की कैपेसिटी थी , उसमें लाखों की संख्या में भीड़ जमा होने के कारण 11 लोगों की मौत हुई और न जाने कितने अपनी मौत से जूझ रहे होंगे ।

RCB Parade For De@th

Chinnaswamy stadium के भगदड़ के मामले में कर्नाटक हाई कोर्ट ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और DNA एंटरटेनमेंट चैनल के कई अधिकारियों को आंतरिक जमानत दी है । इस विशाल भगदड़ में कर्नाटक की सरकार ने चार आरोपियों को पकड़ा था जिसमें निखिल सोसले जो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मार्केटिंग और रेवेन्यू प्रमुख , सुनील मैथ्यू , सुमंत मानवीकेरे और किरण कुमार जो कि DNA एंटरटेनमेंट नेटवर्क के प्रमुख अधिकारी और कर्मचारी हैं ।

 इन चारों लोगों को 4 जून 2025 में हुए चेन्नईस्वामी में भगदड़ के मामले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के जीत के दर्शन को मानते वक्त गिरफ्तार किया गया । जिनकी वजह से 11 लोगों की जान गई और न जाने कितने लोग घायल हुए ।

Karnataka Highcourt i

Chinnaswamy Stampede

कर्नाटक हाई कोर्ट के जस्टिस एस एर कृष्ण कुमार ने चारों आरोपियों को फिलहाल पक्के और ठोस सबूत न होने के कारण आंतरिक जमानत देने का फैसला किया है । लेकिन इसके साथ-साथ कर्नाटक हाई कोर्ट ने इन चारों के पासपोर्ट और वीजा को जाप कर लिया है ताकि यह विदेश में ना भाग जाए तथा इन पर कार्यवाही चलती रहे ।

Also Visit Here

https://khabarbazar24.com/

कोर्ट में वकीलों का कहना

Chinnaswamy Stampede में हुए इस भरी भागीदार के बाद जब कर्नाटक हाई कोर्ट में इसकी सुनवाई की गई तो कोर्ट में मौजूद सभी वकीलों ने यह  बयान दिया । जिसमें उन्होंने गिरफ्तारी को गैरकानूनी बताते हुए कहा कि कार्यक्रम के लिए कोई वध अनुमति सरकार द्वारा नहीं ली गई थी ।

कर्नाटक हाई कोर्ट के पर्याय सभी वकीलों का यह कहना है कि इस कार्यवाही की जांच राजनीतिक दबाव के नीचे रहकर किया गया है जिसमें कोई निष्पक्ष जांच का आधार नहीं लिया गया है । कोर्ट फिलहाल के लिए इन चार आरोपियों को रिहाई दे सकते हैं लेकिन आंतरिक जमानत रखना के बाद से ये विदेश ना भाग सके । अतः इनके पासवर्ड और वीजा को जप्त कर लिया जाए जिसे इन पर कार्यवाही चलती रहे ।

Suspended Officers

चिन्नास्वामी में हुए इस भरी भगदड़ में बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर बी दयानंद शाहिद तीन IPS अधिकारियों को और उनके साथ एक ACP और पुलिस इंस्पेक्टर को  सरकार मैं सही से कार्यवाही न करने के जुर्म में सस्पेंड कर दिया और मुख्यमंत्री सिद्धार्थमैया के अपने राजनीतिक सलाहकार गोविंद राजू को भी हटा दिया गया था ।

Image Credit : Google Image

Ahemdabad Plan Crash

---Advertisement---

Leave a Comment