Audi Q7 Signature Edition
अगर आप उन चुनिंदा भारतीयों में से हैं , जो एक लग्जरी लाइफ़स्टाइल और एक प्रीमियम क्लास वाले SUV की तलाश कर रहे हैं । जिनके आने से आपकी रौनक में चार चांद लग जाए तथा आपका रुतबा आपके कार की तरह ही प्रीमियम तथा कीमती हो जाए । तो यह कार खाश आपके लिए है । यूरोपीय कंपनी Audi को जिस तरह भारत में प्रसिद्धि मिली है । उसे देखते हुए इस कंपनी ने Audi की नई कार Audi Q7 Signature Edition को लॉन्च कर दिया है ।
यह कार काफी प्रीमियम और महंगे टच के साथ लॉन्च की गई है जिसकी कीमत काफी सस्ती पर सकती है । सीधे शब्दों में कहा जाए तो यह गाड़ी आपकी जेब में बचत करेगी तथा आपको छुट्टी कटौती से बचाए की । तो आईए जानते हैं निम्न में इस कार के कुछ खासियत और फीचर्स के बारे में की आखिर क्यों यह गाड़ी और कारों से हटकर तथा सबसे अनोखा तजुर्बा देती है ।
Visit Here for more trendy content
https://khabarbazar24.com/
https://khabarbazar24.com/
Launch in India
इस बार Audi ने अपने पुराने वर्जन में काफी सारे बदलाव करते हुए Audi Q7 Signature Edition को लॉन्च किया है । यह कार औपचारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है जो आपको Audi के Showroom में मिल सकती है । जिसमें पुरानी वर्जन के तौर पर 7 नए फीचर्स को और जोड़ा गया है । जिससे यह कार अपने नए और अपडेटेड वर्जन से आपको प्रीमियम फील कराने के लिए एकदम तैयार है ।
LED Light
Audi के चार सर्कल वाले प्रसिद्ध लोगों LED लाइटिंग के साथ लगता है । जब आप Audi का दरवाजा खोलते हैं तो जमीन पर ऑडी दरवाजे के तिरछे में Audi Car का 4 Circle symbol बनता है । अगर आप गाड़ी को चलते भी है तो चलते समय भी ऑडी का यह लोगों एकदम स्थिर रहता है ।
Coffee Maker
अगर आपके सफर के दौरान ताज और गर्म कॉफी पीना है तो आप कार में ही गर्म coffee बनाकर उसका मजा ले सकते हैं ।
Engine and Performance

Audi Q7 Signature Edition में आपको 3.0 लीटर V6 TFSI पेट्रोल का एक दमदार इंजन मिलता है जो 48 V Mild Hybrid system के साथ आता है । किसका पावरफुल इंजन 340 bhp और 500 Nm का पिक टार्क जेनरेट करती है जो आपकी किसी भी यात्रा को और भी आरामदायक बना देती है । यह गाड़ी जीरो से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड मात्र 5 से 6 सेकंड के समय में तय कर लेती है ।
Infotainment
Audi Q7 Signature Edition में आपको Bang and Olufsen 3d sound system मिलता है , जो आपको 19 स्पीकर्स के साथ गाड़ी में ही सिनेमा के जैसा अनुभव देगा जिसमें आप कोई भी मनोरंजन की फिल्म देख सकते हैं । इस गाड़ी में MMI navigation Plus double touch screen के एक्सपीरियंस को शेयर करता है ।
Best for Safety Purpose

Audi Q7 Signature Edition में 360 डिग्री कैमरा , पार्क एसिस्ट प्लस और लाने डिपार्चर वार्निंग जैसी सुविधाएं सुरक्षा के लिए दी गई है । इसमें सुरक्षा की दृष्टिकोण से 8 एयरबैग्स को लगाई गई है । जिसमें आपको Electronic Stability Control भी मिलता है जो इस गाड़ी की सुरक्षा को बढ़ाता है ।
Price in India
Audi Q7 Signature Edition भारतीय बाजारों में लॉन्च कर दी गई है जिसे Audi के showroom में जाकर या Audi के dealerahip के पास जाकर इस कार को खरीद सकते हैं । जिसे वर्तमान में एक्स शोरूम प्राइस 99.8 लाख पड़ेगा ।
Disclaimer
हमने Audi Q7 Signature Edition से संबंधित सभी जानकारियां इंटरनेट के विभिन्न विभिन्न स्रोतों से एकत्रित किया है जो 100% सही नहीं हो सकती है । तो ऐसे में अगर आप इस कार को खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं तो आप जरूर अपने नजदीकी Audi के शोरूम नियर डीलरशिप में जाकर इसके फीचर्स , performance और प्राइस के बारे में जरूर देख रेख कर ले । धन्यवाद !
Also Read This
