---Advertisement---

Audi Q3 जैसी Luxury Car SUV कार को आज ही खरीदे , कीमत मात्र 44.99 लाख रुपए है ।

By khabarbazar24

Updated on:

Follow Us
---Advertisement---

अगर आपका बजट बहुत ही ज्यादा है और अगर आप पहली बार कोई प्रीमियम SUV का मजा लेना चाहते हैं । तो ऑडी की तरफ से आने वाली Audi Q3 आपके लिए सभी विकल्पों में सबसे बेहतरीन विकल्प के रूप में साबित होगा । इस कार्ड की स्पोर्टी डिजाइन , बेहतरीन फीचर , आराम और  Daily Use के लिए सारी जरूरत को पूरा करने के लिए ऑडी में एक मजबूत इंजन आती है । जिसकी कीमत 44.99 लख रुपए एक्स शोरूम प्रिंस से शुरू होती है । Audi Q3 ना कि केवल एक लग्जरी SUV है बल्कि यह Audi कंपनी की दुनिया में पहला प्रमाणिक अनुभव भी देती है तो आईए जानते हैं Audi Q3 के कुछ खास बात ।

1 . Look ऐसा की देखते ही दीवाना बना दे

Audi Q3 का डिजाइन पहली नजर में ही आपको प्रभावित करने के लिए काफी है । इसकी बोल्ड ऑटोगनल ग्रिल , शार्प एलइडी हैडलाइट , पैनोरमिक सनरूफ और हाई क्लास स्टाइलिश पैकेज इस दमदार लुक देती है । यह कंपैक्ट साइज में होते हुए भी बड़ी गाड़ियां जैसे प्रभाव छोड़ती है । इसमें ब्लू और प्लस ऑरेंज जैसे 5 खूबसूरत कलर ऑप्शन मिलते हैं जो की मौजूदगी को और भी खाश बनाते है ।

2 . Quanto Technology

Audi Q3 मैं 2.0 लीटर TFSI पेट्रोल इंजन लगा है जो 190 HP की पावर और 320 Nm का पिक टर्क जेनरेट करती है जिसे इस कर की स्पीड और कंफर्ट दोनों बढ़ जाते हैं । यह कर केवल 7.3 सेकंड में जीरो से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है । ऑडी की मशहूर Quanto एलॉय व्हील्स ड्राइव तकनीकी के साथ यह सड़क पर बेहतर पकड़ स्थिरता और नियंत्रण देती है । इसके साथ ऑडी ड्राइव सिलेक्ट फीचर भी है जिससे आप अपने मूड या रास्ते के हिसाब से ड्राइविंग मोद चुन सकते हैं ।

3 . Strong Interior

Audi Q3 का केबिन एडवांस टेक्नोलॉजी से लुप्त है । ड्राइवर को ऑडी वर्चुअल कॉकपिट प्लस और MMI टच के साथ MMI नेविगेशन प्लस जैसे डिजिटल फीचर मिलते हैं । जो बेहद सहज और शानदार अनुभव देते हैं । साथ इसमें 30 कलर वाली एंबिएंट लाइटिंग , वायरलेस चार्जिंग वाला ऑडी फोन बॉक्स और 10 स्पीकर वाला ऑडी साउंड सिस्टम भी दिया गया है । यह सभी फीचर हर ड्राइव को और भी स्मार्ट सहज बनता है ।

4 . Comfort में नंबर 1

कंपैक्ट साइज के बावजूद Audi Q3 मी 530 लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलता है , जो अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा है । इसमें पावर एडजेस्टेबल फ्रंट सीट और नंबर भारत के साथ-साथ रियल सिटी में आगे पीछे साइड करने की सुविधा भी दी गई है । चाहे विकेट ट्रिप हो या रोज की भागीदार यह कर आपकी हर जरूरत के साथ काम से कदम मिलाकर चलती है ।

5 . Top Level Safety

Audi Q3 मैं सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया है । इसमें 6 एयरबैग , ISOFIX चाइल्ड स्ट माउंट , हिल स्टार्ट एसिस्ट , रियल व्यू कैमरा के साथ पार्किंग एड और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड के रूप में मिलते हैं , जो हर सफर में आत्मविश्वास पर सुकून देता है ।

---Advertisement---

Leave a Comment