
Ashutosh Sharma ( 26 वर्षीय ) की तूफानी पारी ने दिल्ली को दिलाई उनकी पहली जीत । IPL 2025 का 4 मैच लखनऊ Vs दिल्ली मैं दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया । बल्लेबाजी करके पहले लखनऊ के नवाबों ने 209 रन का लक्ष्य दिया जिसमें मिसाल मार्च और निकोलस पूर्ण की एक तूफानी पारी आई ।
Lucknow की धुआंधार पारी
मिचेल मार्श और निकोलस पूर्ण ने दिल्ली के हर एक गेंदबाज को पीटा। जिसमें केवल मिचेल स्टार्क को 3 विकेट और कुलदीप यादव को ही 2 विकेट हासिल हुए और अपने 8 विकेट के नुकसान पर लखनऊ के नवाबों ने 20 ओवर में 209 रन का लक्ष्य दिया दिल्ली के सामने।
Delhi की पारी
दूसरे इनिंग्स में बल्लेबाजी करके दिल्ली ने अपने पहले तीन विकेट को जल्दी खो दिया जिससे दिल्ली की हार लगभग निश्चित हो गई थी । लेकिन फिर फाफ डुप्लेसी , अक्षर पटेल और स्टेप्स ने थोड़ी देर परी को संभाल जिसमें दिल्ली की वापसी का मार्ग दिखा।
लेकिन फिर आशुतोष शर्मा और निगम की तूफानी पारी ने दिल्ली की जीत लगभग दिल्ली की दहलीज मैं लाकर रख दी। लेकिन तभी जब दिल्ली के 9 विकेट गिर चुके थे तब ऋषभ पंत ने एक बहुत ही आसान Stumping को miss कर दिया ।
आखिरी ओवर रोमांस
मुकाबला काफी करीबी था जिसमें लखनऊ को जीत के लिए सिर्फ एक विकेट चाहिए था और वही दिल्ली को जीत के लिए मात्र कुछ रन । लेकिन तभी आखिरी ओवर आया और तब कप्तान ऋषभ पंत ने आखिरी ओवर एक स्पिनर को दे दिया जिसमें मोहित शर्मा ने एक स्ट्राइक आशुतोष शर्मा को दिया और आशुतोष शर्मा ने अगली ही गेंद में एक धुआंधार छक्का मार के मैच को बड़े ही रोमांचक मोड़ से दिल्ली की दहलीज मैं लाख कर रख दी ।
Ashutosh Sharma 2024
2024 के एक्शन में आशुतोष शर्मा 20 लाख में गलती से पंजाब किंग्स में चले गए थे तब उन्होंने अपना जलवा पंजाब किंग्स में भी बिखेड़ा था । जिसके कारण 2025 में आशुतोष शर्मा के ऊपर हर एक टीम की निगाहें टिकी हुई थी लेकिन इस बार दिल्ली का दरवाजा आशुतोष के लिए 3.8 करोड़ में खुला और अपने पहले ही मैच में आशुतोष शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को अपने दम पर पहला मैच जिताया।