
सबसे बेहरतीन और सबसे टिकाऊ
Ampere Reo 80 : सबसे सुंदर , सबसे टिकाऊ और सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर , बिना Licence के चलाए 80km की रेंज तक । अगर आप पुलिस और लाइसेंस के झेल से बचने के लिए एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटी ढूंढ रहे हैं । तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं । जहां Ampere Reo 80 आपको एकदम सस्ते में , एकदम टिकाऊ तथा एकदम बेहतरीन मॉडल मिल जाएगा जो आपके और आपके फैमिली के लिए एकदम बेस्ट होगा ।
No Licence No RTO

एम्पीयर इलेक्ट्रिक ने भारतीय बाजारों में इलेक्ट्रिक स्कूटी की सभी जरूरतों को पूरा करते हुए । अपना बेस्ट मॉडल Amepre Reo 80 को लांच कर दिया है । इसकी सबसे खास बात यह है कि इसे चलाने के लिए ना ही आपको ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत है और ना ही आपको किसी पुलिस या चलान के झेल में पड़ना होगा । जिसमें नहीं RTO रजिस्ट्रेशन की जरूरत है क्योंकि इसकी टॉप स्पीड 25kmpl ही है ।
80km तक की बेहतरीन रेंज
एम्पीयर कंपनी का दावा है कि इसके फुल चार्ज जो की मात्रा एक या दो यूनिट के बिजली से ही हो जाती है । उसी फुल चार्ज से आप 80 किलोमीटर की रेंज तक की दूरी को बड़ी ही आसानी से तय कर सकते हैं । यही दूरी तय करने के लिए अगर आप साधारण : किसी बाइक का इस्तेमाल करते हैं तो वहीं आपको इसमें कम से कम 100 से लेकर 120 तक के पेट्रोल का खर्चा देना पड़ता है लेकिन इस इलेक्ट्रिक स्कूटी में यही दूरी आपको फुल चार्ज यानी 10 से 20 रुपए के चार्ज में संभव हो जाता है ।
इस बेहतरीन गाड़ी की एक्स शोरूम कीमत 59,900 बताई जा रही है । इसका हम ऑन रोड प्राइस अभी बात नहीं सकते हैं । हालांकि इसकी डिलीवरी इसी महीने में शुरू हो जाएगी , जो कि दिल्ली , कर्नाटक , गुजरात , महाराष्ट्र और अन्य चुनिंदा राज्यों में पाई जाएगी और आपके राज्य में तथा आपके क्षेत्र में भी यह स्कूटी जल्द ही अवेलेबल देखने को मिलेगी ।
Features

एम्पीयर रियो 80 स्कूटर का डिजाइन कंपनी के अन्य इलेक्ट्रिक मॉडल से बिल्कुल अलग और बेहतरीन लुक देता है। इसका साइज कंपैक्ट है और यह 4 ड्यूल टन कलर ऑप्शन ब्लैक , रेड , ब्लू और वाइट में अवेलेबल है ।
इस एम्पीयर रियो 80 स्कूटर की सबसे खास बात यह है कि इसमें हब माउंटेड मोटर लगी है और इसकी टॉप स्पीड 25kmph है । चुकी यह एक लो स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है इसलिए इसमें कोई लाइसेंस या पुलिस के चालान की झंझट नहीं है । लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की जरूरत ना होने के कारण इसे 18 साल वाले कम उमर वाले बच्चे भी इस्तेमाल कर सकते है ।
Ampere की सबसे टॉप मॉडल स्कूटी

ऑल राउंड एलइडी लाइटिंग और कंफर्ट राइटिंग के लिए अंपायर जिओ 80 इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट में 10 इंच का एलॉय व्हील लगे हैं ब्रेक को मजबूत बनाने के लिए सामने 30 ब्रेक और पीछे ड्रम ब्रेक जैसे सुविधा इसको और भी आरामदायक बनती है जो कि अपने बेहतरीन प्राइस में हाल ही में शोरूम में लॉन्च होगा ।
Disclaimer
यह सारी जानकारियां ऑनलाइन तथा अन्य कई श्रोतों से ली गई है । जिसका कोई ठोस सबूत नहीं है । तो अगर आप इस साधन को खरीदना चाहे । तो अपने नजदीकी शोरूम में जाकर इसकी अच्छे से जांच पड़ताल करें जहां दाम दर और features में आपको कमी पर बढ़ोतरी भी देखने को मिल सकती है ।