---Advertisement---

Bikes Launch : Launch हुए Benelli TRK 502 और TRK 502X , अपने आधुनिक फीचर्स के साथ हुई वापसी ।

By khabarbazar24

Updated on:

Follow Us
---Advertisement---

Bennelli भारत में अपनी एडवेंचर बाईक्स TRK 502 और TRK 502X के 2025 मॉडललॉन्च कर दिया है । अब यह बाइक नई फिल्में पीछे जैसे TPMS , हिटेड सीट्स और TFT स्क्रीन के साथ पहले से ज्यादा दमदार हो गई है ।

इटालियन बाइक निर्माता Benelli ने भारत में अपनी पॉपुलर एडवेंचर्स टूर बाइक्स TRK 502 और TRK 502X  के अपडेट्स 2025 वर्जन लॉन्च कर दिए हैं । इन बाइक्स में जहां एक और नए फीचर और हार्डवेयर अपडेट देखने को मिले हैं वहीं उनकी कीमत में भी इजाफा हुआ है । इन बाइक की नई कीमत पुराने मॉडल से करीब बन 35000 रुपए से ज्यादा है ।

Benelli के नए अपडेट को देखकर हो जाएंगे आप भी दीवाना

2025 तर्क सीरीज में कई ऐसे फ्री में फीचर्स जोड़े गए हैं जो स्टेटमेंट में काफी कम देखने को मिलते हैं । टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ हीटेड सीट और हीटेड गिव दिए गए हैं जो सर्दी में बेहद फायदेमंद होते हैं । इसके अलावा बाइक्स में नया 5 इंच की TFT स्क्रीन दिया गया है जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन सपोर्ट करता है ।

Benelli के हार्डवेयर में बड़ा बदलाव

Benelli नेशनल को रिवाइज किया है जिससे बाइक पहले से हल्की और ज्यादा कंट्रोल में महसूस होगी । TRK 502X मैं अब ट्यूबलेस क्रॉस स्पोक व्हील्स मिलते हैं जो पंचर की स्थिति में बड़ी राहत देते हैं । स्टैंडर्ड TRK 502 में 17  17 इंच के एलॉय व्हील्स और TRK 502X में 19   17 इंच के क्रॉस स्पोक व्हील्स का सेटअप मिलता है ।

इंजन की दमदार परफॉर्मेंस

दोनों बाइक में वही पुराना भरोसेमंद 500 cc , पैरेलल ट्विन दिया गया है जो 46.9 bhp की पावर और 46 Nm काफी तक जनरेट करती है । के साथ 6  स्पीड गियर बॉक्स में मिलता है । इसमें लंबी राइड के लिए 20 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है ।

ब्रेकिंग के लिए सामने डुएल डिस्क का पीछे सिंगल रोटर के साथ डुएल चैनल एब्स दिया गया है । Benelli की TRK 502 सीरीज का फीचर्स और रीडिंग कंफर्ट दोनों के मामले में और भी बेहतर हो गई है । अगर आप एडवेंचर टूरिंग के शौकीन है तो यह बाइक आप पहले से ज्यादा दमदार ऑप्शन बन चुकी है ।

---Advertisement---

Leave a Comment