
Chennai Super Kings : The Most Successful Franchise
Channai Super Kings धोनी की टीम IPL इतिहास की सबसे सक्सेसफुल और सफल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग । जिसने अपने 15 सीजन में पांच बार आईपीएल ट्रॉफीज को अपने नाम किया । जिसने अपने 15 सीजन में 12 बार प्लेऑफस के लिए क्वालीफाई भी किया और तो और जिसने अपने 15 सीजन में 10 बार आईपीएल का फाइनल मैच भी खेला ।

अगर हम इस आखिरी को ध्यान में रखते हुए चेन्नई सुपर किंग को आईपीएल इतिहास की सबसे सफल सक्सेसफुल फ्रेंचाइजी बोले तो इसमें कुछ गलत नहीं होगा । लेकिन पिछले 2 सालों में CSK की आईपीएल ट्रॉफी जीतना तो दूर चेन्नई सुपर किंग तो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई भी नहीं कर पाया है ।

आईपीएल के 17 सीजन तक आईपीएल की हर एक टीम , आईपीएल की हर एक फ्रेंचाइजी ऑप्शन से लेकर प्लेऑफ तक पूरी मेहनत करती है ताकि वह चेन्नई सुपर किंग को हराकर आईपीएल का ट्रॉफी को अपने नाम कर सके ।
2023 IPL Final CSK vs GT

लेकिन 2023 आईपीएल फाइनल में जहां चेन्नई सुपर किंग ने अपनी लास्ट ट्रॉफी गुजरात टाइटंस के खिलाफ DLS मेथड से जीता था और वह शायद उनकी आखिरी ट्रॉफी भी हो सकती है क्योंकि अगले आने वाले 2 सालों तक चेन्नई सुपर किंग का टॉपिक जितना क्वालीफाई भी नहीं करना बनता ।
Social Media मैं यह सवाल तेरे चर्चे में आ गया था कि क्या महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग की कप्तानी संभाल रहे हैं या चेन्नई सुपर किंग धोनी का मात्र भोज उठा रही है ।
2023 Final : Dhoni Retirement

2023 में भगवान ने महेंद्र सिंह धोनी के लिए एक खूबसूरत सा माहौल तैयार करके दिया जहां अगर महेंद्र सिंह धोनी चाहते तो रिटायरमेंट ले ले सकते थे और आने वाले इन 2 सालों में अब तक ‘ MS Dhoni Untold Story ’ part 2 भी आ जाती । लेकिन शायद महेंद्र सिंह धोनी को या एंडिंग उतनी हैप्पी एंडिंग नहीं लगी इसलिए धोनी ने अपनी हैप्पी एंडिंग खुद अपने हाथों से लिखने के लिए धोनी की चेन्नई सुपर किंग में फिर आईपीएल में आती है में आती है मगर इस बार ट्रॉफी उठाने के लिए नहीं बल्कि प्लेऑफ से बाहर होने के लिए ।

पिछले कई सालों में जो हाल रॉयल चैलेंज बेंगलुरु का था जहां मिडिल ओवर बैटिंग और लास्ट ओवर में डेथ बॉलिंग करने के लिए कोई खास बॉलर उपलब्ध नहीं था । आज वही हाल चेन्नई सुपर किंग का हो चुका है जहां टीम के इकलौती बैट्समैन आ रहे थे , वह ऋतुराज गायकवाड़ की टीम से बाहर जा चुके हैं और स्टार बॉलर ब्रावो का भी टीम में ना रहना ।
Reason to Fail
Team की परफॉर्मेंस तो आ रही है लेकिन वह परफॉर्मेंस टीम को जीत तक नहीं लेकर जा रही है यही सबसे बड़ा रीजन है कि चेन्नई सुपर किंग की से 2 सालों में प्लेऑफस के लिए क्वालीफाई भी नहीं कर पाई है जो टीम से हर बार प्लेऑफ में क्वालीफाई करके आधे से भी ज्यादा बार आईपीएल के फाइनल को खिला है और सर्वाधिक बार आईपीएल की ट्रॉफी को अपने नाम किया है ।

इसका एक अहम कारण यह भी हो सकता है जहां चेन्नई सुपर किंग के फैन चेन्नई सुपर किंग के बैटिंग ऑर्डर के टॉप को सपोर्ट कर रहे हैं लेकिन मिडिल ऑर्डर को बिल्कुल सपोर्ट नहीं कर रहे हैं जिससे एस धोनी आ सके और एस धोनी पर जल्दी आए या देर से मगर कोई खास जगह बिखर नहीं पा रहे हैं अब गलती इसमें उनकी नहीं है और ना ही गलती इसमें उनके कप्तानी की है बल्कि गलती इसमें टीम मैनेजमेंट की है जो कभी किसी प्लेयर को ऊपर तो कभी किसी प्लेयर को नीचे जैसे तैसे करके भेज रहे हैं । ज्यादा प्यार तो इंजरी की वजह से या अपना खराब परफॉर्मेंस की वजह से रिप्लेस कर दिए गए हैं जहां डबिंग कन्वे , रचिन रविंद्र और ऋतुराज गायकवाड जैसे बड़े नाम शामिल है ।
Chennai की पहले की टीम

चेन्नई सुपर किंग की टीम तो पहले हुआ करती थी जहां अगर टॉप के दो बल्लेबाज भी गिर जाए फिर भी टीम 200 को छुने मैं सक्षम रहती थी और अगर वही बोलिंग लाइनअप में टीम के दो टॉप बॉलर अगर फ्लॉप भी हो जाए तो सामने वाली टीम को अलाउड करने का दाम भी रखती थी । इसीलिए तो चेन्नई सुपर किंग को आईपीएल का ऑस्ट्रेलियाई टीम कहां ज्यादा था जहां शेन वॉटसन , फाफ डू प्लेसिस , सुरेश रैना , महेंद्र सिंह धोनी , ब्रावो , जडेजा और रविचंद्र अश्विन जैसे खतरनाक डेडली कॉन्बिनेशन मौजूद थे ।

लेकिन इस बार Chennai Super King के top order प्लेऑफ में निरंतर अच्छा परफॉर्मेंस नहीं दे रहे हैं इसमें राहुल त्रिपाठी , रचीन रविंद्र , ऋतुराज गायकवाड और डेविड कन्वे जैसे बड़े नाम का ना चलना । साथ ही साथ इस बार चेन्नई की बोलिंग लाइन अभी काफी खराब दिख रही है जहां कभी नूर अहमद को कुछ विकेट मिल रहे हैं तो कभी खलील अहमद को कुछ विकेट मिल रहे हैं लेकिन टीम के लिए यह विकेट लेने का सिलसिला निरंतर नहीं चल रहा है ।
Dhoni का Comeback

चेन्नई सुपर किंग के पिछले 2 साल की आईपीएल सीजन को देखकर जहां महेंद्र सिंह धोनी के हैट्स बोल रहे हैं कि अब दादा जी को रिटायरमेंट ले लेना चाहिए तो वही महेंद्र सिंह धोनी जरूर अपने कम बैक की तैयारी करेंगे जहां वह अगले साल अपने टीम मैनेजमेंट को अपनी कप्तानी के दम पर ऐसा धार दे देंगे कि चेन्नई के दर्शक देखके पागल हो जाएंगे । जहां यह शेर दो कदम पीछे ले रहा है इसका मतलब यह है कि अब यह से एक बड़ी चलांग करने वाला है जो चेन्नई के दर्शन का दिल बहला देंगे और 2011 वाले वर्ल्ड कप फाइनल के अवतार में धोनी दोबारा देखेंगे और जल्द ही दिखेंगे ।