---Advertisement---

कोलकाता के होटल में लगी आग जिसे 14 लोगों की हुई मौत : 22 लोगों की बचपाई जान ।

By khabarbazar24

Updated on:

Follow Us
---Advertisement---

कोलकाता के फल पट्टी मछुआ इलाके में मंगलवार रात को एक होटल में आग लगने से 14 लोगों की मौत हो गई । फिलहाल तो आप बेकाबू पा लिया गया है लेकिन इस 14 लोगों की मौत के साथ-साथ 22 लोगों को जख्मी हालत ने बचाया गया है जिनमें से कई अभी अस्पताल में भी संरक्षित है । होटल के अंदर अभी भी कैसा लोग फंसे होने की आशंका है जिस कारण आग बुझाने वाली रेस्क्यू टीम अभी भी अपनी रेस्क्यू ऑपरेशन को जारी रखी है ।

Police Commissioner का बयान

कोलकाता के पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा ने बताया की आज ऋतुराज होटल में रात करीबन 8:15 में लगी थी । जैसे यह खबर आसपास के लोगों के द्वारा पुलिस चौकी में पहुंची पुलिस चौकी ने तुरंत फायर ब्रिगेड को कॉल करके उन्हें बुला लिया और खुद भी मन मौजूद हो गए । हादसा इतना बड़ा था कि हादसे में चांद समय में ही 14 लोगों की मृत्यु हो गई जिसमें से अन्य 22 लोगों की जान बचाई गई परंतु वह भी अभी कितनी हालत में है और अस्पताल में संरक्षित है ।

पुलिस और फायर रेस्क्यू टीम के द्वारा जांच पड़ताल करने के तहत यह पता चला कि होटल ऋतुराज के चौथे मंजुला में विद्युत तारों के बीच में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लगी और और इस आज का प्रकोप इतना तेज और बड़ा था कि लोग इसे देखते ही तुरंत अपनी जान बचाने के लिए होटल के खिड़की और छत से कूदने व भागने लगे ।

सुकांत मजूमदार का महत्वपूर्ण बयान

भाजपा के केंद्रीय मंत्री और बंगाल भाजपा के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने ऋतुराज आग हादसे में अपना दुख जताया । साथ ही साथ उन्होंने उन मासूम 14 लोग को के मृत्यु पर दुख प्रकट करते हुए 22 लोगों की जान को बचाने के लिए तुरंत अस्पताल में उन्हें भर्ती कराकर उनके ठीक होने की जिम्मेदारी अपने कंधों पर लिया साथ ही साथ उन्होंने ऐसा आश्वासन दिया है कि भविष्य में ऐसी कोई भी घटना नहीं होगी क्योंकि हम हर एक होटल की फायर सेफ्टी को और भी बढ़ा देंगे ।

कांग्रेस अध्यक्ष शुभंकर सरकार का बड़ा बयान

वही ऋतुराज आग हादसे मैं पश्चिम बंगाल के कांग्रेस के अध्यक्ष शुभम का सरकार ने कहा यह काफी दुखद घटना है की एक होटल में आग लगने की वजह से 14 लोगों को उनकी जान गवानी पारी । साथ ही साथ उन्होंने इसके ऊपर दुख व्यतीत करते हुए उन्होंने होटल के पकड़ता नगर निगम के सुरक्षा कानून पर भी एग्जाम लगाया कितने बजे होटल और साथी कोलकाता नगर निगम की इतनी बड़ी सुरक्षा दल क्या कर रही थी  जो यह घटना इतनी बड़ी हो गई ।

---Advertisement---

Leave a Comment