---Advertisement---

SUV कि अब तक की यह 3 धमाकेदार और दमदार गाड़ियां जो भारतीय मार्केट में आते ही करने लगेगी राज ।

By khabarbazar24

Published on:

Follow Us
---Advertisement---

SUV कि अब तक की यह 3 धमाकेदार और दमदार गाड़ियां जो भारतीय मार्केट में आते ही करने लगेगी राज ।

भारत में लोगों को SUV जैसी लक्जरी और आरामदायक कारो का बेसब्री से इंतजार रहता है । ऐसे में भारत में आने वाले कुछ कारों में SUV की ऐसी तीन मॉडल लांच होने वाली है जो अपने कंफर्ट लुक , स्टाइल और माइलेज के तुलना में नंबर 1 SUV बन जाएगी ।

SUV लॉन्च in 2025

भारत में SUV सेगमेंट की कारों की लोकप्रियता दिन व दिन बढ़ती जा रही है । अभी के मौजूदा आंकड़ों के मुताबिक देश में बिकने वाली हर दूसरी कार अब SUV ही होती है क्योंकि लोग अब कंफर्ट और स्टाइल के विषय मैं जा रहे हैं और जाएं भी क्यों ना अगर आप ही एक बार भी SUV जैसी लक्जरी कार में बैठकर अपने सफ़र को तय करते हैं तो आपका  भी मन SUV जैसे लग्जरी और कंफर्टेबल कार्स की तरफ ही खींचेगा ।

कब लॉन्च होगी SUV , टाटा से लेकर मारुति तक सबकी खबर

भारत में SUV कार्स का मतलब ही एक ब्रांडेड कार से होता है । जिसमें आप पैसों को साइड रख , सबसे पहले अपने स्टैंडर्ड , फैमिली कंफर्ट और स्टाइलिश लुक पर ध्यान देते हैं । टाटा मोटर से लेकर मारुति सुजुकी और हुंडई जैसी बड़ी बड़ी कंपनियां अपनी SUV कार को भारतीय बाजारों में जल्दी उतारने के लिए तैयार है । इनमें से कुछ गाड़िया पेट्रोल इंजन के साथ तथा कुछ डीजल के साथ आएगी तो कुछ पूरी तरह इलेक्ट्रॉनिक भी होगी । तो चलिए जानते हैं उन सभी 3 शानदार SUV के बारे में जो भारत में जल्द ही अपना दबदबा बनाने वाली है ।

Tata Sierra

टाटा कंपनी द्वारा टाटा की सबसे चर्चित SUV ‘ Tata Sierra ‘ एक बार फिर भारत की सड़कों में अपने वापसी करने के लिए तैयार है । इस कर को भारत में टेस्टिंग के दौरान कई बार दिखाया जा चुका है और इसे हाल ही में ग्लोब मोबिलिटी एक्सपो 2025 में पेश किया गया था उम्मीद की जा रही है इसमें पेट्रोल और डीजल दोनों विकल्प में इंजन देखने को मिलेगी । डिजाइन टेक्नोलॉजी के मामले में यह कार बेहतरीन से बेहतरीन और प्रीमियम से प्रीमियम फील देगी ।

Hyundai Venue Facelift

Hyundai कंपनी अपनी सबसे कंपैक्ट SUV Hyundai Venue Facelift को भारतीय बाजार में लाने के लिए तैयार है इसे भारत में टेस्टिंग के दौरान इसे कई बार देखा जा चुका है । इसको इस बार मार्केट में इसके पुराने वर्जन से अपडेटेड , बेहतरीन तथा फ्रेश लुक और नए डिजाइन के साथ पेश किया जाएगा । इसका इंटीरियर बेहतरीन और कंफर्टेबल नेक्स्ट लेवल का होगा । हालांकि यह कार पावर ट्रेन में ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं की जा रही है लेकिन एक्सटर्नल अपग्रेड इसे और भी ज्यादा आकर्षित बना सकती है ।

Maruti E Vitara

मारुति सुजुकी की और से आने वाली पहली इलेक्ट्रिक SUV E Vitara चर्चा में बनी हुई है । इसे 2025 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था और अब यह ज्यादा से जल्द ही लॉन्च के लिए तैयार है । यह SUV एक बार चार्ज करने पर 500 किलोमीटर तक ही शानदार रेंज देती है । जिससे आपकी यात्रा में कोई भी वादा नहीं आएगी । यह उन ग्राहकों के लिए शानदार ऑप्शन हो सकती है जो EV सेगमेंट में दिलचस्पी रखते हैं और साथ ही साथ इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल करना जिन्हें पसंद है ।

---Advertisement---

Leave a Comment