---Advertisement---

Yamaha की इस बाइक ने लॉन्च होते ही भारतीय बाजारों में बढ़ा लिया अपना दबदबा जानिए कीमत , फीचर्स और माइलेज ।

By khabarbazar24

Published on:

Follow Us
---Advertisement---

Yamaha की इस बाइक ने लॉन्च होते ही भारतीय बाजारों में बढ़ा लिया अपना दबदबा जानिए कीमत , फीचर्स और माइलेज ।

अगर आपको बहुत दिनों से एक ऐसे स्टाइलिश बाइक की तलाश थी। जो आपके लुक, माइलेज और कीमत तीनों पर सटीक बैठे तो आपकी तलाश अब खत्म होती है । Yamaha की XSR 125 ने लॉन्च होते ही न केवल भारतीय बाजार में बल्कि विश्व के बाजार में ही अपना दबदबा बना लिया है । तो आईए जानते हैं इस बाइक के कुछ शानदार फीचर्स , गजब के लुक , कीमत और माइलेज के बारे में ।

यामाहा ने अपनी पॉपुलर मॉडल रेट्रो बाइक XSR 125 के 2025 मॉडल को लांच कर दिया है । जिसे यूनाइटेड किंगडम में लॉन्च किया था । जिससे आप पहले से भी ज्यादा पावरफुल स्टाइलिश और कंफर्टेबल बनाया गया है । इसके कई सारे एडवांस फीचर है जो इसको आपको खरीदने में मजबूत कर ही देगी ।

Best Performance

Yamaha XSR 125 में वही 125cc का सिंगल सिलेंडर , लिक्विड कूल्ड इंजन मिलता है जो 14.8 hp की शानदार पावर देता है । बाइक में यामाहा की VVA ( Variable Valve Actuation ) टेक्नोलॉजी दी गई है जिसमें इसको हाई स्पीड करने पर भी इसकी परफॉर्मेंस गजब की बनी रहती है ।

Stylish Look

Yamaha ने XSR 125 के साथ ही साथ Yamaha Legacy Edition को भी पेश किया है । इस लिगसी एडिशन में आपको 70 के दशक की रेट्रो बाइक जैसी लुक और साउंड मिलेगी जो खास तौर पर इसके फ्यूल टैंक और ग्राफिक्स को और भी शानदार बना देगी । इस वेरिएंट का प्रीमियम लोगों और खास पेंट स्कीम इसे औरों से हटकर आपकी आंखों में चुभने वाली और दर्शन ही बना देगी ।

कीमत मात्र इतनी

Yamana XSR 125 और Yamaha Legacy Edition अभी फिलहाल तो लॉन्च नहीं हुई है लेकिन जल्दी UK में इसकी लांचिंग हो जाएगी । इसके इंजन में बदलाव के चलते कीमत में थोड़ी इजाफा किया गया है । जो की बाइक के फीचर और परफॉर्मेंस के अनुसार बिल्कुल सही है । जिसकी एक्स शोरूम प्राइस भारत में 1.35 लाख रुपए बताई जा रहे हैं ।

---Advertisement---

Leave a Comment