
Korean Skin Treatment : आंवला और आलू के रस का ऐसे करें इस्तेमाल की चांद जैसा चमक उठेगा आपका चेहरा ।
गर्मियों में जहां हमें अपने शरीर का दुगना ध्यान रखना पड़ता है तो वही हम गर्मियों में अपने चेहरे के ऊपर कोई सनस्क्रीन भी नहीं लगते हैं । जिससे हमारे चेहरे में टैनिंग होना तो कोई आम बात है । बल्कि ट्रेनिंग के साथ पिंपल , रेशेज , डार्क सर्कल और चेहरे में कालापन का आना एक आम समस्या हो चुकी है । गर्मियों में सूर्य का तेज धूप हमारे स्किन को ऐसे डैमेज कर देती है जो आगे चलकर हमारे स्क्रीन में काफी सारी समस्याओं को लाता है । तो इससे बचने का उपाय और अपने त्वचा को चमकने का उपाय आपके सामने निम्न है ।

अगर आप भी अपने चेहरे में निखार लाने के लिए बाजारों में तथा ऑनलाइन बहुत सारे साबुन , क्रीम व फेसवास का use करके थक चुके हैं और आपको रिजल्ट कुछ भी नहीं मिल रहा है उल्टा आपके चेहरा और पिंपल , डार्क सर्कल , ब्लैक हेड से भरा जा रहा है । तो आपको यह प्राकृतिक तरीका अपनाना चाहिए जिसमें हम आपको एक ऐसा तरीका बताएंगे जिसकी इस्तेमाल मात्र करने से आपको हफ्ते भर में फायदा देखने को मिलेगा ।

जी हां हम आलू की बात कर रहे हैं आलू सिर्फ सब्जी नहीं बल्कि सुंदरता बढ़ाने का भी काम प्राकृतिक तरीके से करता है । आलू में मौजूद विटामिन C , एंटीऑक्सीडेंट और स्टार्च की भरपूर मात्रा से एक बेहतरीन ब्यूटी रेमेडी बना देती है । इसका रस अपने चेहरे पर लगाने से आपको एक सुनहरा चेहरा मिल सकता है ।
चेहरे को ओर भी सुनहरा तथा चमकीला बनाए
आलू का रस तथा आंवला के रस का नियमित उपयोग और भी सुनहरा और चमकीला बनाने में सहायक बनेगा । आलू के रस में विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो चेहरे की रंगत को निखारते हैं इससे डार्क स्पॉट्स , ब्लैक हेड्स , पिंपल्स तथा आपके चेहरे के डार्कनेस खत्म हो जाएगी । जिससे आपके चेहरे में प्राकृतिक रूप से एक निखार रहता है जो की नेचुरल होता है तथा जिसका कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होता है ।

इस्तमाल करना ओर भी आसान
- सबसे पहले आलू और आंवला को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट काट कर उसका रस निकले और उसके रस में नींबू का रस मिलाए ।
- इस रस को कोई रूई या नम्र पदार्थ से अपने चेहरे पर लगाए ।
- चेहरे पर इस लेप को 15 से 20 मिनट तक रहने दे और फिर से अच्छे से धो ले ।
- इसे रोजाना नहाने से पहले करें और हफ्ते भर में आप अपने चेहरे में एक अनोखा चमक देखेंगे जिससे आपका चेहरा काफी सुनहरा हो जाएगा ।
इस्तेमाल करने का दूसरा तरीका
- सबसे पहले आलू और आंवला को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट ले और फिर इसका रस निकाल के इसके रस में एक चम्मच शहर या मधु मिलकर इसका एक घोल तैयार कर ले ।
- इस घोल को किसी रूई या सॉफ्ट कपड़े से अपने चेहरे पर लगाकर 15 या 20 मिनट के लिए छोड़ दें ।
- और फिर अपने चेहरे को ठंडा पैसे दो ले जिसको आप हर दिन आने से पहले कर सकते हैं और मातृ शक्ति भर के इस्तेमाल में आपका चेहरा काफी सुनहरा और चमकीला हो जाएगा ।
इसके अनगिनत फायदे

आलू के रस को आंवला के साथ या तो नींबू के साथ या तो मधु के साथ मिलाकर घोल बनाकर अपने चेहरे में लगाने पर आपके चेहरे से सभी प्रकार के दाग धब्बे दूर हो जाएंगे । आलू के रस त्वचा पर पिगमेंटेशन की मरम्मत करता है । जिसमें चेहरे पर एक नेचुरल रौनक आती है जिससे यह ट्रेनिंग को भी कम करने में सहायक सिद्ध होता है । आपके चेहरे पर समय के साथ झुरियां आ जाती है जिसका इसका और इसका निरंतर प्रयोग करने से वह झुरियां भी धीरे-धीरे कम या खत्म हो जाती और त्वचा को हाइड्रेट कर देती है ।