---Advertisement---

अब अपनी Dream Bike Kawasaki Ninja 300 को 25,000 कम के Price में आज ही खरीदे , गजब का ऑफर ।

By sahil shaw

Published on:

Follow Us
---Advertisement---

अब अपनी Dream Bike Kawasaki Ninja 300 को 25,000 कम के Price में आज ही खरीदे , गजब का ऑफर ।

Dream Bike Kawasaki

आज देश के हर एक युवा जो बाइक राइडिंग में दिलचस्पी रखते हो उसकी पहली पसंद कावासाकी जैसे सुपर बाइक होती है । जिसे लड़के अक्सर अपने मोबाइल के होम स्क्रीन , लैपटॉप के होम स्क्रीन या अपने सपने में उसे निखारते रहते हैं । कावासाकी निंजा हर एक युवा का सपना होता है लेकिन इसका प्राइस हाई होने के कारण युवा इसे खरीद नहीं सकते हैं । लेकिन अगर आप कावासाकी खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक गुड न्यूज़ है कि कावासाकी निंजा 300 की प्राइस में अब 25,000 की गिरावट हो चुकी है जो की एक भारी डिस्काउंट के रूप में सामने आयी है ।

Price मात्र 3.18 लाख रुपए

कावासाकी इंडिया अपनी मोटरसाइकिल की रेंज पर डिस्काउंट ऑफर दे रही है। इस बेनिफिट में कंपनी की लेटेस्ट मोटरसाइकिल कावासाकी निंजा 300 भी है । जिसमें आपको 25,000 तक का भारी डिस्काउंट उपलब्ध हो जाएगा । अन्य ऑफर की तरह डिस्काउंट कूपन बाइक की एक्सेस शोरूम कीमत पर बनाया जा सकता है । जो की 3.43 लाख रुपए है। इस डिस्काउंट के साथ कावासाकी निंजा 300 का प्राइस घटकर 3.18 लख रुपए हो गया है । जो May 2025 या स्टॉक खत्म होने से पहले तक ही वैलिड रहेगा तो जल्द ही अपने बचपन के सपने को हकीकत में बदले ।

कावासाकी निंजा 300 भारत के बाजारों में 10 साल से भी अधिक समय तक मौजूद रह चुकी है । जिसकी स्टाइल , फीचर्स , माइलेज में कोई कमी नहीं की गई है । लेकिन धीरे-धीरे यह मोटरसाइकिल पुरानी लगने लगी है । जिसके लिए कंपनी इस पर भारी डिस्काउंट देकर इसके सेल को बढ़ाना चाहती है ।ताकि इसी  वजह से कावासाकी निंजा 300 की सेल्स फुल हो जाए और उसके  बाद कावासाकी अपनी नई निंजा को और अपडेटटेड वर्जन और सुपर कूल लुक के साथ लॉन्च करेगी ।

Top Features

कावासाकी निंजा 300 में 296 सीसी पैरेलल टरबाइन लिक्विड कूल्ड इंजन मिलता है जो 38.88 भाप का पावर तथा 26.1 और एम का तारक जनरेट करती है जो इसके रीडिंग को और भी आरामदायक बना देती है इस मोटर को सिक्स स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है इसमें ऑस्टिन और स्लिपर क्लच का लाभ मिलता है या काफी तेज स्पीड से चलती है और अच्छी मिड रेंज और टॉप एंड परफॉर्मेंस देती है ।

---Advertisement---

Leave a Comment