
दिल जीत लेगी TVS Apache RR 310 , गजब का परफॉर्मेंस , माइलेज , फीचर , लुक और कीमत सब जानिए ।
अगर आपको बहुत दिनों से एक ऐसी बाइक की तलाश थी जिसका लुक , स्टाइल , परफॉर्मेंस , माइलेज और कीमत पांचो ही चीज बेहतरीन हो । तो आपका इंतजार अब खत्म होता है क्योंकि Apache ने 2025 में TVS Apache RR 310 लांच कर दिया है । जो आपको सस्ते दाम और एक अच्छे माइलेज के साथ-साथ रीडिंग लुक भी देगा । तो आईए जानते हैं इस गजब की बाइक की कुछ गजब फीचर्स ।
TVS मोटर कंपनी ने अपनी सुपर प्रीमियम स्पोर्ट्स बाइक Apache RR 310 के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च कर दिया है । इस नई Apache RR 310 में शानदार परफॉर्मेंस के साथ-साथ एडवांस्ड टेक्नोलॉजी का बेहतरीन मेल देखने को मिलेगा । यह मॉडल TVS Apache सीरीज के 20 साल और 6 मिलियन कस्टमर के का शर्तों को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया है जिसकी बुकिंग भी अब शुरू हो चुकी है ।
2 इन 1 Bike है TVS Apache RR 310

अपाचे की बाइक्स का मतलब ही स्टाइल और रफ्तार में कोई समझौता नहीं । टीवीएस अपाचे की बाइक की रफ्तार और अपने स्टाइलिश लुक के कारण जानी जाती है । जिसमें यह बाइक 46 साल की टीवीएस रेसिंग विरासत से प्रेरित है । इस बाइक ने Asia Road Racing Championship ( ARRC ) में 1 : 49 . 742 का लेप टाइम और 215.9 km/h की top speed का record बनाया है । पहली बार 2017 में लांच हुई TVS Apache RR 310 अब तक कई बार भारतीय बाजारों में अपने नए अपडेट और शानदार फीचर से मार्केट में छाई हुई है और अब 2025 में भी इसकी अपडेटेड वर्जन भारतीय बाजारों को हिला कर रख देगी ।
Features That Never Forget

नई Apache RR 310 में एडवांस टेक्नोलॉजी और सेफ्टी को प्राथमिकता दी गई है जिसके लिए इसमें RT DSC दिया गया है जो आपके टर्न्स को बेहतरीन control देगा । इसमें जैन तू रेस कंप्यूटर सिस्टम मिलता है जो मल्टी लैंग्वेज सपोर्ट के साथ आता है । इसमें सीक्वेंशियल टर्न सिग्नल लैंप्स देखने को मिलता है जो काफी स्टाइलिश और सेफ्टी दोनों में कभी शानदार है इसमें न्यू 8 स्पोक एलॉय व्हील्स देखने को मिलता है जो मजबूत और लुक्स को परफेक्ट बैलेंस करता है ।
Performance इसी की भूल न पाओ

Apache RR 310 में एक रिफाइन 312.2 cc DOHC रिवर्स इंजन पावर मिलता है जो 38 bhp की पावर और 29 Nm का टॉर्क जनरेट करता है जो आपके राइट को और बेहतरीन और आरामदायक बना देगा । इस बाइक में चार रीडिंग मोड्स ट्रैक , स्पॉट , अर्बन , और रोड मोड मिलता है जो आपकी जरूरत के अनुसार काम आएगा ।
Price ऐसा की सबके मन को भाए
वेरिएंट कीमत
- Red without Quick shifter : 2,77,999
- Red with Quick Shifter : 2,94,999
- Grey : 2,99,999
TVS Apache RR 310 ए बुकिंग के लिए उपलब्ध है अगर आप एक ऐसी बाइक चाहते हैं जो ट्रैक पर भी दमदार दिखे और शहर की सड़कों पर भी स्टाइलिश दौरे तो यह बाइक आपके लिए एकदम सटीक है ।