
Best Bikes For College Students Under 1.5 Lakh in India 2025 . अगर आप एक कॉलेज स्टूडेंट है जो कॉलेज जाने के लिए एक सस्ती , टिकाऊ , सुंदर , मजबूत और ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक को ढूंढ रहे हैं तो आप बिल्कुल सही वेबसाइट पर आए हो । यह आपको 1.5 Lakh की बजट में बहुत सारी ऐसे स्टाइलिश , कंफर्टेबल और ज्यादा माइलेज वाली बाइक मिल जाएगी । जिसमें आप अपने घर से कॉलेज की राइड को आराम से बिना ट्रैफिक में फंसे इंजॉय कर सकते हो जो कि युवाओं के लिए खास तौर पर है ।
Royal Enfield Hunter 350

कॉलेज के छात्रों के यातायात के लिए रॉयल एनफील्ड हंटर सबसे बेहतरीन ऑप्शन है जिसके परफॉर्मेंस स्टाइल कीमत और ज्यादा माइलेज आपको इसको लेने के लिए मजबूर कर ही देगा । इसकी 349cc इंजन और लाइटवेट आपको कहीं भी इसी आसानी से ट्रैवल और भीड़ से निकलने में सहायता करेगा । इसके फीचर डुएल चैनल एब्स , एक यूएसबी चार्जिंग पॉइंट , एक डिजिटल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है जिसकी एक्स शोरूम प्राइस बस 1.49 लाख रुपए है ।
TVS Ronin

कॉलेज स्टूडेंट्स को कम बजट स्टाइलिश लुक तथा गजब का परफॉर्मेंस देने वाली बाइक की तलाश रहती है और अगर आप भी हो एक ऐसी बाइक की तलाश कर रहे हो तो TVS Ronin आपके लिए एकदम फिट बैठेगी । जिसकी 225.9cc इंजन 19.93Nm का टर्क और 20.12bhp का पावर जनरेट करता है जो कि आपका जर्नी को और भी आरामदायक बना देगा । सेफ्टी और फीचर के रूप में इसमें डुएल चैनल एब्स , डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लचर , एलइडी लाइटिंग की सुविधा है जिसका आपको एक्सेस शोरूम प्राइस 1.35 लाख से 1.72 लाख तक पड़ सकता है ।
Yamaha FZ x

Yamaha FZ x एक स्टाइलिश और कंफर्टेबल मोटरसाइकिल है जो की कॉलेज स्टूडेंट के लिए एकदम बेहतरीन और स्मूथ राइट देगी । इसकी 149cc एयर कूल्ड इंजन है जो 12.2bhp का पावर और 13.3Nm का टॉर्क जनरेट करती है जो आपके राइट को और भी कंफर्टेबल और मजेदार बना देगी । इसका माइलेज भी 48 किलोमीटर per लीटर है जो इसको कॉलेज स्टूडेंट के लिए एकदम बेहतरीन ऑप्शन के रूप में सामने आता है । जिसमें फीचर के तौर पर अट्रैक्शन कंट्रोल , ब्लूटूथ कनेक्टिविटी , एलइडी लाइटिंग और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लचर शामिल है । इसका Ex शोरूम प्राइस 1.37 लाख से 1.41 लाख तक पड़ सकता है ।
Suzuki Gixxer SF 150

Suzuki Gixxer SF 150 एक बेहतरीन स्टाइलिश और इफेक्टिव मोटरसाइकिल है जो कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए एकदम बेहतरीन ऑप्शन के रूप में सामने आता है । यह एक कंफर्टेबल राइट और स्मूथ जर्नी के लिए एकदम बेहतरीन है । जिसमें 155cc एयर कूल्ड इंजन मिलता है जो 13.41bhp का पावर और 13.8Nm का टॉर्क जनरेट करता है । जिसमें आपको 45 किलोमीटर per लीटर का एक बेहतरीन माइलेज मिल जाता है और अगर इसके सेफ्टी और फीचर्स की बात की जाए तो इसमें सिंगल चैनल एब्स , डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कल्चर और एलइडी लाइटिंग भी शामिल है जिसका एक्स शोरूम प्राइस 1.37 लाख पर जाएगा
Honda Hornet 2.0

Honda Hornet 2.0 कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए एकदम बेहतरीन स्टाइलिश और दमदार बाइक है । जो अपने परफॉर्मेंस और कंफर्ट से हर एक कॉलेज स्टूडेंट की पहली पसंद बन जाएगी । इसकी 184.4cc एयर कूल्ड इंजन है जो 17.03bhp और 15.9Nm का टॉर्क जनरेट करता है जो इसके राइड को और भी आरामदायक बना देता है । जिसका माइलेज 42.3 km/l के हिसाब से मिलता है और अगर बात की जाए इसके सेफ्टी और फीचर्स की तो इसमें सिंगल चैनल एब्स , डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लचर और एलइडी लाइटिंग जैसी सुविधाएं भी मिलती है । जिसका एक्सेस शोरूम प्राइस 1.39 लाख रखा गया है ।