
इलेक्ट्रिक व्हीकल के बढ़ते मांग को देखकर अब महिंद्रा भी अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक SUV को करेगी लॉन्च , दमदार और सस्ता । जिस तरह देश में बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दाम और प्रदूषण से लोग इनका इस्तेमाल न करके इलेक्ट्रिक व्हीकल की तरफ जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटी , इलेक्ट्रिक बाइक और इलेक्ट्रिक मोटोरवेन की तरफ जा रहे हैं । इसी अवसर को देखते हुए महिंद्रा भी अब अपनी सबसे सस्ती लेकिन स्टाइलिश और दमदार SUV को जल्दी करेगी लॉन्च ।
भारतीय बाजारों में अभी महिंद्रा की XUV300 के इलेक्ट्रिक वर्जन का इंतजार किया जा रहा है । यह कंपनी की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार होगी ।

फिलहाल महिंद्रा की SUV पेट्रोल और डीजल इंजन में उपलब्ध है । लेकिन देश में बढ़ते इलेक्ट्रिक कार की डिमांड को देखते हुए इसका इलेक्ट्रिक वर्शन भी लाने की तैयारी जोरो शोरों से चल रही है । हाल ही में इस कार को राजकोट , अहमदाबाद के पास परीक्षण के दौरान देखा गया था ।
Same SUV जैसा मॉडल

रिपोर्ट्स के मुताबिक नई xuv 3xo EV की स्पाई तस्वीरों से पता चल रहा है कि इसके डिजाइन ज्यादा बदलाव नहीं किया जाएगा। इस EV के सामने की ओर गोल प्रोजेक्टर हैडलाइट्स और सी साइज एलइडी डीआरएल के साथ समान स्लिप्ड हेडलैंप सेटअप है । डिजाइन में काले रंग की रूफ रेल्स , ORVMs और शार्क फिन एंटीना शामिल है । इसके अलावा इसमें 360 डिग्री कैमरा भी है । महिंद्रा xuv 3×0 EV एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक SUV होगी । जो XUV 400 से नीचे होगी । भारत में इसे 2025 की दूसरी 6 माही में लॉन्च किया जा सकता है यानी जून के बाद।
For Safety Purpose

सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग , एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम , डिस ब्रेक और 3 पॉइंट सीटर जैसे फीचर मिलेंगे । कार का शरीर भी भारी होगा । नई XUV 3XO EV का सीधा मुकाबला टाटा निक्सन EV और पंच EV से होगा । भारत में इस नए इलेक्ट्रिक SUV की कीमत 12 से 15 लख रुपए के बीच हो सकता है । आईए तो हम देखते हैं इस महिंद्रा नई XUV 3X0 EV के आने पर क्या धमाल मचेगा और क्या यह भारतीय बाजारों में अपना राज कर पाएगी या नहीं ?