---Advertisement---

Online के इस जमाने में अब टू व्हीलर मोटरसाइकिलों को भी सीधा अपने घर पर मंगाए , कंपनी ऐसे करेगी होम डिलीवरी ।

By khabarbazar24

Published on:

Follow Us
---Advertisement---

जमाना हुआ Online

Online के इस जमाने में अब टू व्हीलर मोटरसाइकिलों को भी सीधा अपने घर पर मंगाए , कंपनी ऐसे करेगी होम डिलीवरी । आज के इस आधुनिक जमाने में लोग घर के छोटे-मोटे सामान से लेकर बड़े-बड़े प्रोडक्ट तक घर में 100 ग्राम दही से लेकर बड़ा वाशिंग मशीन तक सब ऑनलाइन मंगा रहे हैं । जमाना डिजिटल और कैशलेस हो रहा है । ऐसे में सुजुकी कंपनी ने अपने सभी टू व्हीलर को आपके घरों में डिजिटल पहुंचने का काम शुरू कर दिया है जो की सबसे पहला कदम है ।

फिलहाल 8 राज्यों में। उपलब्ध

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया का टू व्हीलर को खरीदना अब ज्यादा आसान हो गया है। सुजुकी कंपनी ने अपने टू व्हीलर को अपने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध करवा दिया है । जिसके लिए फ्लिपकार्ट ने सुजुकी के साथ एक समझौता किया है । यह साझेदारी देश के 8 राज्यों पर उपलब्ध है जिसमें कर्नाटक , तमिलनाडु , गुजरात , महाराष्ट्र , आंध्र प्रदेश , ओडिशा , मेघालय और मिजोरम जैसे राज्य शामिल है ।

फिलहाल तो यह सुविधा आठ राज्य के लिए ही उपलब्ध है लेकिन जल्द ही सुजुकी अपने ग्राहकों के लिए ऑनलाइन बुकिंग सेवा पूरे भारतवर्ष में उपलब्ध करवा देगी । जिसका एकमात्र उद्देश्य कंपनी के फाउंडेशन को और भी मजबूत करना है और इसको डिजिटली पूरे देश में प्रस्तर करना है । ग्राहक जब ऑनलाइन सुजुकी के अपने वेबसाइट में जाकर या फ्लिपकार्ट से बाइक की या स्कूटी की डिलीवरी लेंगे तो उनको भी एक अच्छा खासा डिस्काउंट मिलेगा । जैसा की हर एक ऑनलाइन शॉपिंग में आपको मिलता है जिसमें नो कॉस्ट एमी , डेबिट कार्ड पेमेंट और फ्री डिलीवरी जैसे फायदे भी मिलेंगे ।

Online Delivery इतना आसान

फ्लिपकार्ट से सुजुकी की मोटरसाइकिल व स्कूटी को देखना व खरीदना उतना ही आसान है जैसे किसी ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म पर की सब्जी या किसी प्रोडक्ट को देखना उसके रिव्यूज देखना और उसके ऊपर के पड़े हुए कमेंट को चेक करना है जैसे उसके प्राइस को काम करके खरीदना संभव होता है ठीक है कुछ महीना बाद सुजुकी भी इस सुविधा को फ्लिपकार्ट दिया आपने ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट पर उपलब्ध करवा देगा ।

---Advertisement---

Leave a Comment