
Hero की दमदार मोटरसाइकिल 70 kmpl माइलेज और मात्र 82,000 में आज ही घर ले जाएं । भारतीय बाजारों में जब मोटरसाइकिल में अच्छा माइलेज , अच्छा लुक , अच्छा कंफर्ट और सस्ता मोटरसाइकिल ढूंढा जाता है । तो सबसे पहले हीरो को याद किया जाता है । हीरो ने अपनी पॉपुलर पैशन प्लस को नए अपडेट के साथ पेश किया है अब हीरो पैशन प्लस मोटरसाइकिल OBD 2B कॉम्लाइड इंजन के साथ उपलब्ध है जिसकी कीमत मात्र 82, 016 एक्स शोरूम प्राइस है ।
सस्ता और स्टाइलिश
घरेलू बाजार में इस मोटरसाइकिल को सिंगल वारंट में पेश किया जा रहा है जिसकी कीमत 82,016 एक्से शोरूम प्राइस रखी गई है । यह बाइक अपने पुराने मॉडल की तुलना में मात्र ₹2000 ही ज्यादा है । पैशन प्लस मोटरसाइकिल अब भारतीय बाजारों में ब्लैक हैवी ग्रे , ब्लैक नेक्सस ब्लू , ब्लैक नेक्सस ब्लू और स्पोर्ट्स रेड ब्लैक जैसे कलर ऑप्शन में उपलब्ध है । जो की रास्तों में लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर ही लगी । इसमें 18 इंच का एलॉय व्हील्स भी जड़े गए हैं जो बाइक के लुक को और भी ज्यादा आकर्षित बनती है ।
Hero Passion Plus Specification

2025 में लॉन्च हुआ हीरो पैशन प्लस मैं अब OBD 2B का फ्यूल इंजन 97.2cc , सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन मिलता है । जो 8000rpm पर 7.91bhp की पावर और 6000rpm पर 8.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है । इसके साथ ट्रांसमिशन के लिए 4 स्पीड गियर बॉक्स की सुविधा मिलती है ।
Bike की Dimention
हीरो पैशन प्लस मोटरसाइकिल की डाइमेंशन की बात करें तो यह 1982mm लंबी 770mm चौड़ी और 1087mm ऊंची है । इसमें 1235mm का व्हील बेस मिलता है और इसका ग्राउंड क्लेरेंस 168mm है इस मोटरसाइकिल का वजन 115 किलोग्राम और फ्यूल टैंक की क्षमता 11 लीटर है ।

हीरो का दावा है कि हीरो पैशन प्लस 70 किलोमीटर तक का माइलेज दे सकती है ।अगर आप इस मोटरसाइकिल का टैंक फुल करते हैं तो आसानी से 770 किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा आराम से कर सकते हैं । हालांकि माइलेज रोड कंडीशन , गाड़ी रखरखाव और गाड़ी चलाने के ऊपर भी निर्भर करता है ।
Features

हीरो पैशन प्लस एक एंटी लेवल मोटरसाइकिल है जिसके चलते सिर्फ बेसिक फीचर ही मिलते हैं । इसमें इंटीग्रेटेड ब्रेक सिस्टम ( IBS ) के साथ सस्पेंशन के लिए फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क और रियल में ट्विन शक ऑब्जर्वर मिलता है ।
इसके अलावा बाइक में मोबाइल चार्जिंग पॉइंट और यूटिलिटी बॉक्स के सुविधा भी दी गई है । घरेलू बाजार में इस मोटरसाइकिल का मुकाबला बजाज प्लैटिना और टीवीएस स्पोर्ट्स जैसी गाड़ियों से है । अगर आप भी डेली रनिंग के लिए कोई सस्ती , टिकाऊ, स्टाइलिश और ज्यादा माइलेज वाली एक बाइक की तलाश कर रहे हैं तो हीरो का पैशन प्लस आपके लिए एकदम फिट बैठेगा ।