
जान के आप भी हैरान हो जाएंगे कि IPL के इतिहास में किस भारतीय बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा शतक मारे है । 2025 में खेला गया IPL , IPL का 18वा सीजन है और इस 18 सीजन में भारत के कई दिग्गज बल्लेबाज , गेंदबाज और खिलाड़ियों का चयन IPL के द्वारा ही हुआ था । जिसमें जसप्रीत बुमराह , हार्दिक पांड्या , सूर्यकुमार यादव और शुभ्मन गिल जैसे बड़े-बड़े नाम भी शामिल है । आज के इस पोस्ट में हम जाने वाले हैं भारत के 9 इसे दिग्गज बल्लेबाज , जो की बने IPL के इतिहास के सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले शतकवीर ।
9 . Ishaan Kishan ( 4 Centuries )

IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में Ishaan Kishan का नाम 9 नंबर पर दाखिल है । Ishaan Kishan जो कि अपनी शानदार , खूंखार और आक्रामक बल्लेबाजी के कारण जाने जाते हैं । Ishaan Kishan ने IPL में मुंबई इंडियंस , सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात लायंस में मिलाकर कुल 189 इनिंग्स खेलो है । जिसमें उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन दिखाते हुए 4 बार शतक बनाकर अपना नाम भी शतकवीर की सूची में शामिल किया है । जिसमें IPL 2025 सनराइजर्स हैदराबाद के पहले ही मैच में ईशान किशन ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए एक शतकीय पारी खेली ।
8 . Tilak Verma ( 4 Centuries )

आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में एक युवा प्रतिभा तिलक वर्मा का नाम भी आठवीं नंबर पर शामिल है । तिलक वर्मा भी एक युवा प्रतिभा के रूप में एक ऐसे भारतीय बल्लेबाज है जो अपनी शानदार और आक्रामक बल्लेबाजी से भारतीय क्रिकेट के दरवाजे पर जोर-जोर से दस्तक दे रहे हैं । तिलक वर्मा ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस के दल में रहते हुए 104 मैच खेले जिसमें 4 बार शतकीय परी खेल कर अपना नाम भी शतकवीर की सूची में शामिल किया है । मौजूदा टीम मुंबई इंडियंस में तिलक वर्मा भी अपनी शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन देते हुए मुंबई इंडियंस को मैच जीतने में सफल रह रहे हैं ।
7 . Surya Kumar Yadav ( 6 Centuries )

आईपीएल की इतिहास में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में सूर्यकुमार यादव का नाम भी सातवें नंबर पर शामिल है । सूर्यकुमार यादव जो कि अपनी शानदार , खूंखार और आक्रामक बल्लेबाजी से मैच विनर बनने का क्षमता रखते हैं । सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल के इतिहास में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के दल में कुल 290 मैच खेले हैं । जिसमें उन्होंने भी शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन देते हुए 6 बार शतकीय पारी खेलकर अपना नाम भी शतकवीर की सूची में शामिल किया है । वर्तमान में सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियंस में आईपीएल में खेल रहे हैं । अपनी शानदार बल्लेबाजी से मुंबई इंडियंस को लगातार मैच जीतने में अपना सहयोग भी दे रहे हैं ।
6 . Sanju Samson ( 6 Centuries )

आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में संजू सैमसन का नाम भी छठवें नंबर पर शामिल है । संजू सैमसन जो कि अपनी शानदार , खूंखार और आक्रामक बल्लेबाजी से मैच विनर बनने की क्षमता रखते हैं । आईपीएल के इतिहास में दिल्ली और राजस्थान की तरफ के दल में रहते हुए कल 287 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने भी अपनी शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन देते हुए 6 बार शतकीय पारी खेलकर अपना नाम भी आईपीएल इतिहास के सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में अपना नाम शामिल किया है । वर्तमान में संजू सैमसंग का फॉर्म बहुत ज्यादा चल रहा है जो की राजस्थान के लिए बहुत अच्छी बात है ।
5 . KL Rahul ( 6 Centuries )

आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में केएल राहुल का नाम भी पांचवी नंबर में शामिल है । केएल राहुल जो कि अपनी प्रतिभाशील बल्लेबाजी और कप्तानी से आईपीएल में अपना अच्छा खासा नाम बना चुके हैं । जिसमें केएल राहुल किंग्स इलेवन पंजाब , रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर , डेक्कन चार्जर्स और लखनऊ सुपर जॉइंट के दल में खेलते हुए कुल 216 इनिंग्स में 6 शतक बनाकर अपना नाम भी भारतीय बल्लेबाजों की शतकवीर सूची में अपना नाम भी शामिल किया है ।
4 . Shubman Gill ( 6 Centuries )

आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में शुभ्मन गिल का नाम भी चौथे नंबर में शामिल है। शुभमन गिल जो कि अपनी प्रतिभाषी बल्लेबाजी और कप्तानी से आईपीएल में अच्छा खासा नाम बना चुके हैं । शुभमन गिल ने आईपीएल में पंजाब किंग्स ,कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हुए मात्र 148 ही परियों में 6 शतक बनाने मकामयाब रहे है और इसी शानदार बल्लेबाजी के कारण शुभांना गिल ने भारतीय शतक वीर है की सूची में अपना नाम भी शामिल किया है ।
3 . Ruturaj Gaikwad ( 6 Centuries )

आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में ऋतुराज गायकवाड का नाम भी तीसरे नंबर पर शामिल है । ऋतुराज गायकवाड जो कि अपनी प्रतिभाशील बल्लेबाजी और कप्तानी से आईपीएल में एक अच्छा खासा नाम बन चुके हैं । ऋतुराज गायकवाड चेन्नई सुपर किंग के दल से खेलते हुए मात्र 144 पारियों में ही अपने शानदार 6 शतक बनाकर अपना नाम भी भारतीय शतकवीर के सूची में शामिल किया है । ऋतुराज भारत के उन गिने चुने प्रतिभाशील बल्लेबाजों में है । जो अपनी शानदार बल्लेबाजी और कप्तानी से भारतीय क्रिकेट के दरवाजे पर अपनी प्रतिभा के माध्यम से जोर-जोर से दस्तक दे रहे हैं ।
2 . Rohit Sharma ( 8 Centuries )

आईपीएल इतिहास में अगर सबसे ज्यादा भारतीय शतक को देखा जाए और उसमें अगर रोहित शर्मा का नाम शामिल न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है ।रोहित शर्मा का नाम भी आईपीएल के इतिहास में उन भारतीय बल्लेबाजों में शामिल है जो की सबसे ज्यादा शतक बनाकर अपना नाम शतकवीर की सूची में शामिल किए हैं । जिसमें रोहित शर्मा ढक्कन चार्जर्स और मुंबई इंडियंस के पक्ष में 2008 से खेलते हुए आज तक कुल 439 मैच खेली है जिनमें उन्होंने अपनी शानदार और निरंतर अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 8 शतक लगाकर अपना नाम भी शतकीय वीर की सूची में शामिल किया है । ना ही केवल बल्लेबाजी में बल्कि कप्तानी में भी रोहित शर्मा काफी प्रभावशाली और सफल रहे हैं इसी कारण उनके हाथ आईपीएल की 6 खिताबों भी शामिल है ।
1 . Virat Kohli ( 9 Centuries )

आईपीएल के इतिहास में या तो भारतीय शतक को देखा जाए या फिर आईपीएल के इतिहास के कुल शतक को देखा जाए उसमें विराट कोहली का नाम होना तो अनिवार्य है । विराट कोहली 2008 से 2025 में बेंगलुरु की बागडोर को संभालते हुए कुल 387 मैच में अपनी भागीदारी दी है । जिसमें उन्होंने 9 शतक बनाकर अपने नाम को आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में एकदम टॉप पर रखा है । विराट कोहली की निरंतर और विस्फोटक बल्लेबाजी देखकर हमें विराट कोहली के 2016 के अवतार की याद आ ही जाती है । जहां उन्होंने केवल एक ही सीजन में चार शतक बनाकर अपने नाम को पूरे आईपीएल में प्रचलित कर दिया था । आईपीएल के 2016 की बात की जाए तो उसमें सबसे यादगार और सबसे बेहतरीन पल यही रहेगा जिसमें विराट कोहली ने एक ही सीजन में अपने चार शतक की शानदार पारी खेल गए बेंगलुरु को फाइनल तक पहुंचा लेकिन दुर्भाग्य वर्ष फाइनल को अपने नाम न कर सके ।