
Hayao Miyazaki ने बताया Ghibli Studio Art को Create करने की पीछे की सच्चाई । Hayao Miyazaki जापान के एक बहुत प्रसिद्ध और व्याख्यात Animator , निर्देशक , प्रोड्यूसर , स्क्रीन राइटर , ऑथर और Ghibli Studio Art के को Founder भी है । उनकी अदाकारी और लेख में नारी शक्ति , पर्यावरण का बचत , युद्ध न किया जाए जैसे कई सारे सामाजिक उद्देश्य से भरे रहते हैं।
Hayao Miyazaki ने अपने Ghibli Studio Art को बनाने के पीछे सालों की मेहनत और धैर्य निष्ठा एवं दृढ़ संकल्प को बताया है । Hayao Miyazaki ने Ghibli Studio Art जैसी एनिमेटर कार्टून सीरीज को बनाने के पीछे बहुत सारे रीजन दिए हैं जो निम्न है :

1 . Purpose of Ghibli Art

Hayao Miyazaki जापान की इतनी प्रख्यात और शानदार कलाकार थे। जिनके हृदय में कला का वास होता था । Hayao Miyazaki जापान की प्रतिभा , संस्कृति और जापान के संस्कार को पूरे विश्व के सामने कुछ इस तरीके से Ghibli Art Studio के माध्यम से प्रस्तुत करना चाहते थे , की देखने वाले इंसान को उसे Ghibli Art में भावना , पीड़ा और सुख का आनंद इंसानों से भी ज्यादा हो । Hayao Miyazaki का कहना था कि “हम पैसे कमाने के लिए फिल्म नहीं बनाते हैं हम फिल्म बनाने के लिए पैसे कमाते हैं ” । Hayao Miyazaki एक सच्चे कलाकार थे क्योंकि वह अपनी कला के सामने पैसे की मोल नहीं लगते थे बल्कि वह पैसे कमाते ही थे ताकि वह अपनी कला को और भी बेहतरीन बना सके ।
2 . Art in The Soul

Hayao Miyazaki अपनी कला को अपने दिल में रखते थे। वह कला से पैसे बनाना या धंधा करना ना जानते थे और नहीं इस आदर्श पर चलते थे। वह व्यापारी दावे के खिलाफ रहते थे । वह बस अपनी कला ,चित्रकार , अभिनय तथा Ghibli Art से लोगों को एक ऐसी दुनिया में लेकर जाना चाहते थे जिनमें उनको उनका एक सत्य किंतु भावना पूर्ण दुनिया देखने को मिले ।
3 . Nature of Ghibli Art

Ghibli Art को Hayao Miyazaki ने किसी यंत्र , कंप्यूटर, इंटरनेट या तकनीक की मदद से नहीं बनाया । बल्कि अपने हाथों से अपनी काल्पनिक दुनिया के सहारे बनाया है। Mizayaki अपनी Ghibli Art को खुद अपने हाथों से बनाते थे और वह अपने छात्रों को भी बड़े ही प्रेम और लगाओ से Ghibli आर्ट बनाना सीखते थे ताकि उनकी काल की सुंदरता और भी बढ़ती रहे ।
4 . Think About Viewers
Hayao Miyazaki Ghibli Art को कुछ इस तरीके बनते थे कि वह बाजारों में या कला के क्षेत्र में लोगों का दिल जीत सके । Miyazaki इस कला को इतना सुंदर बनाना चाहते थे कि हर एक पीढी चाहे वह बच्चे हो या बूढ़े हो इसकी भावनाओं को समझ सके और इसका आनंद ले सके ।