---Advertisement---

‘ Chorri 2 ‘ Review : OTT में release की गई आज तक की सबसे भयानक और सबसे डरावनी फिल्म ।

By khabarbazar24

Published on:

Follow Us
---Advertisement---

‘ Chorri 2 ‘ Review : OTT में release की गई आज तक की सबसे भयानक और सबसे डरावनी फिल्म ।  अगर आपको बहुत दिनों से एक ऐसी फिल्म की तलाश थी । जिसे देखकर आपके अंदर की आत्मा तक कांप जाए , आपके रूह से बचाव बचाव की आवाज आए । तो आपका इंतजार खत्म होता है क्योंकि आज OTT में release हुई ‘ Chorri  2 ‘आपके आशाओं पर बिल्कुल खड़ी उतरेगी ।

मराठी की ओरिजिनल हॉरर और सस्पेंस , thrill मूवी लापचापी  , इसके निर्देशक ने हिंदी में chorri 2 के नाम से बनाया है । जो की काफी डरावनी , स्टोरी लाइन से काफी मजबूत फिल्म है इस फिल्म को अंग्रेजी निर्देशक ने ‘ In The Tall Grass ‘के रूप में हॉलीवुड में भी पेश किया था ।

छोरी 2 एक सीरियस , डार्क , भूतिया सिनेमा है । जिसे देख के आपकी दरकने भी तेज हो सकती है । यह टोटली एक फैमिली based मूवी है । जिसे आप अपने में अपने पूरे परिवार के साथ बड़े ही आनंद और डर की माहौल के साथ देख सकते हैं ।

दरअसल इस मूवी की स्टोरी लाइन कही भयानक , डरावनी और सस्पेंस क्रिएट करने वाली है । जिसमें बहुत सालों पहले एक छोटी सी बच्ची को सूरज अपनी गर्मी से जलाना चाहता था जिसे एक राजकुमार ने अपने पास रख के उसकी जान बचा ली और बड़े होकर उससे शादी कर ली । चुकी राजकुमार अभी तक भी जिंदा है और सूरज के प्रकाश उसका विनाश कर देगी ।  इसलिए वह जमीन में छुप के रहता है ।  राजकुमार अपनी सारी मायावी शक्तियां उस  छोरी को दे देती है । जो chorri उनकी जान बचाकर रखती है । बाकी का सिनेमा आपको OTT में देखने के बाद पता चलेगा क्योंकि मैं आपके सस्पेंस को खराब नहीं करना चाहता ।

इस फिल्म की कास्ट Nushrratt Bharuccha , Soha Ali Khan और Gashmir Mahajani ने अपना शानदार अभिनय से इस फिल्म में सच में जान डाल दी है । जिसको आपको फैमिली के साथ देखने में काफी ज्यादा मजा आएगा तो इस मास्टरपीस का मजा आप OTT से अपने परिवार के साथ जल्द ही ले ले ।

---Advertisement---

Leave a Comment