---Advertisement---

‘ Raid 2 ‘ Trailer : Movie Review , Cast , Release Date and Performance in Hindi ( 400 cr )

By khabarbazar24

Updated on:

Follow Us
---Advertisement---

‘ Raid 2 ‘ Trailer : Movie Review , Cast , Release Date and Performance in Hindi . Raid 2 का धमाकेदार ट्रेलर हुआ लॉन्च और लॉन्च होते ही इसने YouTube के ट्रेंडिंग नंबर 1 पर अपनी जगह बना ली । RAID 2 के कास्ट में हमें अजय देवगन , हीरो और रितेश देशमुख , एक विलन का किरदार निभाते हुए देखेंगे जो की काफी रोमांस बड़ा होगा । अगर आप ट्रेलर को देखेंगे तो ट्रेलर में बने सस्पेंस आपको 1 मई 2025 को सिनेमाघर में मूवी देखने के लिए खींच लाएगा ।

जिस तरह अजय देवगन की रेड , दृश्यम और दृश्यम 2 जैसी मूवीस की भयानक और सस्पेंस भरी स्टोरी लाइन हमें सिनेमा में बैठे रहने और दिलचस्प से मूवी देखने के लिए मजबूर कर देती थी । ठीक उसी प्रकार की स्टोरी लाइन है Raid 2 में । जहां अजय देवगन एक इनकम टैक्स ऑफिसर होते हैं जो अपने सैकड़ो सरकारी कर्मचारियों के साथ और पुलिस बंदोबस्त के साथ विलन रितेश देशमुख के घर में इनकम टैक्स का छापा मारने जाते हैं ।

विलन रितेश देशमुख ने अपने राजनीति से बनाया काला धन को कुछ इस तरीके से छुपाने में समर्थ रहते हैं । जिससे वह कला धन अजय देवगन की आंखों के सामने रहते हैं फिर भी वह उन्हें ढूंढ नहीं पाते हैं । लेकिन अगले ही पल अजय देवगन इस चक्रव्यूह को समझकर विलेन के खिलाफ एक ऐसा चक्रव्यूह रचते हैं । जिसमें विलन एक से एक दांव हार जाता है । इस स्टोरी लाइन में आपको आम नागरिक और नेताओं के बीच के कतर संबंध को दिखाया जाएगा जिसमें नेट जो कि सामने से तो काफी कोमल हृदय के रहते हैं लेकिन अंदर ही अंदर इतना खरोच और चोट का घाव करते हैं जो हम जैसे आम लोगों को पता ही नहीं चलता ।

इस मूवी में अजय देवगन , तुषार देशमुख, वाणी कपूर और सौरव शुक्ला जैसे कलाकारों ने अपने अभिनय से मूवी में चार चांद लगा दिया है । खास तौर पर इसमें अजय देवगन के बोल्ड और खतरनाक लुक उन्हें एक इनकम टैक्स ऑफिसर के रूप में उभरते हैं । जिसमें यह फिल्म प्रज्वलित हो जाती है । साथ ही साथ इस फिल्म को रोमांचक बनाने के लिए तमन्ना भाटिया का एक आइटम सॉन्ग भी है । तो जरूर अपने समस्त परिवार के साथ 1 मई 2025 को अपने नजदीकी सिनेमाघर में Raid 2 को देखने जरूर जाएं और देश में फिर अच्छी स्टोरी लाइन तागड़ी कहानी वाली फिल्मों को सपोर्ट जरूर करें ।

---Advertisement---

Leave a Comment