
श्री राम जी का सूर्य तिलक , हिंदुओं का सबसे बड़ा पर्व रामनवमी के दिन होगा अयोध्या में महा त्योहार । हिंदू धर्म के एक सबसे बड़ा त्यौहार रामनवमी के दिन होगा अयोध्या में श्री राम जी का भव्य सूर्य तिलक । रामनवमी के दिन को देशभर में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है । पुराणों के अनुसार चैत्र शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को भगवान श्री राम जी का जन्म माता श्री कौशल्या की कोख से हुआ था ।
2024 में बने उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भव्य श्री राम जी का मंदिर रामनवमी के दिन गूंज उठेगा । मंदिर में श्री राम लाल की मूर्ति को कुछ इस तरह रखा गया है कि सूर्य की पहली किरण भगवान श्री राम लाल पर इस तरह पड़ेगी मानो सूर्य देवता ने खुद श्री राम लाल का तिलक किया हो ।
सूर्य तिलक का भव्य समय :

अयोध्या में स्थित राम जी के भव्य मंदिर में श्री राम जी की मूर्ति को कुछ इस तरह से सजाया व रखा गया है की सूर्य की रश्मि किरणें श्री राम लाल के मस्तिष्क में ऐसे पड़ेगी मानो सूर्य देवता खुद श्री राम लाला का तिलक कर रहे हो । आगामी दिन 12:00 बजे से 12:04 तक तकरीबन 4 मिनट के लिए राम लाल की मूर्ति के माथे पर सूर्य देवता का तिलक रहेगा ।
घर बैठे आनंद लीजिए राम लाला के तिलक का :
श्री राम जी के भक्ति न केवल भारत के हर कोने में बल्कि विश्व के हर एक कोने में इस तरह फैले हैं कि अगर वह रामलाल के भाव तिलक को देखने आए यह संभव नहीं हो सकता इसीलिए राम जी के हर भक्त उनको मानने वाले हर प्रेमी दूरदर्शन व अपने मोबाइल की सहायता से सूर्य तिलक का काफी आसानी से लाइव या सीधा प्रसारण देख सकते हैं राम मंदिर को गुलाबी रंग की एलइडी लाइट से ऐसे रोशन किया जाएगा मानव रामजी स्वयं अयोध्या में आ गए हो । हर एक न्यूज़ चैनल रामनवमी के दिन राम जी के कथा को ही सुनाएगी और पर्याय हर एक यूट्यूब चैनल राम जी के लाभ लाइव दर्शन भी कराई ।
रामनवमी के कुछ खास तिथियां
- रामलीला का अभिषेक : 9 : 30 am – 10 : 30 am
- श्री राम लाल पर पर्दा : 10:30 am – 10:40 am
- मंदिर में दर्शन का समय : 10: 40am – 11:45 am
- श्री राम जी को भोग ग्रहण : 11:45 am
- श्री राम लाल की भव्य आरती : 12:00 pm