---Advertisement---

क्या Flop हो गई भाईजान की नई मूवी ‘ Sikandar ‘ ..? जानिए ‘ Sikandar ‘ मूवी का Honest Review

By khabarbazar24

Published on:

Follow Us
---Advertisement---
‘ Sikandar ‘ Movie Review

क्या फ्लॉप हो गई भाई जान की नई मूवी सिकंदर ?जानिए सिकंदर मूवी का एक ऑनेस्ट रिव्यू । हर बार ईद के त्यौहार में सलमान खान अपने Fans को ईदी देने सिनेमाघर में दिख ही जाते हैं । मगर पिछले कुछ सालों में सलमान खान सिनेमा घरों में कुछ खास हंगामा नहीं कर पाए लेकिन अपने सिकंदर मूवी से सलमान खान का बड़े पर्दे में वापसी देखने को मिल सकता है ।

सलमान खान की मूवी सिकंदर के डायरेक्टर AR Murugadoss , जिसने ‘ गजनी ‘ जैसे सुपरहिट दिया है । उन्होंने इस फिल्म का निर्देशन किया है । संजय राजकोट के रूप में दिखने वाले सिकंदर यानी हमारे सलमान खान इस मूवी में भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी आवाज उठा रहे हैं । डायरेक्टर AR Murugadoss की यह मूवी में इतना रोमांस भरा है कि आप हर पल यह जानने के लिए उत्सुक रहोगे कि आगे क्या होने वाला है ।

2008 में रिलीज हुई और Murugadoss की फिल्म गजनी ने अच्छा खासा कलेक्शन किया और घर-घर में हल्ला मचाए लेकिन आज 2025 में भ्रष्टाचार और गरीबों के ऊपर होने वाले अत्याचारों को क्या यह मूवी सही तरीके से दिखा रहे हैं । इसमें संजय राजकोट इस भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए सिकंदर बना रहे हैं लेकिन 2008 की यह तरकीब क्या 2025 में भी काम आएगी । फिलहाल मूवी में कॉमेडी का भाग उतना अच्छा नहीं रहा , एक्शन का भाग ठीक-ठाक था और जहां तक बात है इमोशनल ड्रामा की तो वहां पर सिकंदर के टीम थोड़ी और बेहतर कर सकती थी ।

फिल्म कैसी भी हो फिल्म के आगे अगर सलमान खान का नाम जुड़ जाता है तो वह फिल्म 100 – 200 करोड़ का बिजनेस तो कर ही लेती है ऐसा खुद सलमान खान का कहना है । ईद में रिलीज हुई ये फिल्म भाईजान के fans ने देखा जिन्हें फिल्म से कुछ खास मतलब नहीं था उन्हें बस भाईजान को बड़े पर्दे में वापसी देखना था । इस फिल्म की अभी तक काफी पॉजिटिव रिव्यू और अच्छी रेटिंग्स आई है । जिसमें लोग इसे देखकर पागल हो रहे हैं और सलमान खान के एक्शन की तारीफ कर रहे हैं वहीं जहां सलमान खान लगभग 60 साल के हो कर वह एक्शन अपने ‘ Wanted ‘ और ‘ Dabang ‘ के स्टाइल में करके फिल्म में चार चांद लगा रहे हैं ।

---Advertisement---

Leave a Comment