---Advertisement---

पश्चिम बंगाल के CM ममता बनर्जी के भाषण के दौरान ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में हुआ हंगामा , भीड़ ने ” Go Back ” का नारा लगाया ।

By khabarbazar24

Published on:

Follow Us
---Advertisement---
Mamta Banerjee in Oxford University

ममता बनर्जी को ” Go Back ” का नारा दिया

पश्चिम बंगाल के CM ममता बनर्जी के भाषण के दौरान ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में हुआ हंगामा । भीड़ ने ” Go Back ” का नारा लगाया । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 27 मार्च 2025 को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के केलांग कॉलेज में बंगाल में महिला का शक्ति करण , कृषि विकास और बंगाल की आर्थिक विकास संबंधी एक भाषण दिया ।

ममता बनर्जी के ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में दिए गए भाषण के दौरान भारी हंगामा हुआ । जिसमें स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया ( SFI ) के छात्रों ने ममता बनर्जी को ” Go Away ” के नारे लगाते हुए RG Kal मेडिकल कॉलेज , रामनवमी के जुलूस पर हमले और हिंदुओं पर किए जाने वाले अत्याचार के ऊपर कुछ सवाल किए ।

ममता बनर्जी का चौका देने वाला बयान

ममता बनर्जी का चौका देने वाला बयान

छात्रों द्वारा किए जाने वाले सवालों के लिए ममता बनर्जी ने ये जवाब दिया कि ” यह मामला अदालत में है यह केस केंद्र सरकार के पास है । यहां राजनीतिक मत करो । यह मंच राजनीति के लिए नहीं है । आप झूठ बोल रहे हो इसे राजनीतिक मंच मत बनाया आप बंगाल जाइए और अपनी पार्टी को और मजबूत कीजिए । “

जब ममता बनर्जी के सामने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के छात्रों की भीड़ ने होड कम नहीं किया तब ममता बनर्जी ने इस तस्वीर को दिखाते हुए कहा कि मुझे मारने की कोशिश की गई थी जिसमें में लगभग मर गई थी ।

ममता बनर्जी और उनकी तस्वीर

क्या ममता बनर्जी ने बंगाल के निवेश के बारे में कहा झूठ

ममता बनर्जी ने छात्रों से यह दावा किया कि उनके बंगाल में लाखों करोड़ रुपए का निवेश प्रस्ताव आया है । तो उन्हें में से एक छात्रा ने उनसे उपनिवेश के नाम बताने को कहा ममता बनर्जी का इसके पास कुछ खास जवाब नहीं था इसलिए उन्होंने ”  बहुत सारे हैं…” कह के इस सवाल को टाल दिया । इससे पहले की यह सवाल बहुत बढ़ता दूसरे कई लोगों ने उसे व्यक्ति को चुप करा दिया और यह प्रस्ताव दिया किया ये कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं है जहां आप मुझसे सवाल जवाब कर रहे हो ।

ममता बनर्जी ” सभी धर्म मेरे लिए एक है । “

ममता बनर्जी ने भीड़ की आवाज को चीरते हुए अपना प्रस्ताव रखा । जिसमें उन्होंने कहा ” आप मुझे बोलने दे आप मेरा अपमान नहीं बल्कि मेरे संस्था का अपमान कर रहे हैं । यह लोग हर जगह ऐसा ही करते हैं । मैं जहां भी जाती हूं मैं हर धर्म का समर्थ करती हूं केवल एक जाति का नाम मत लीजिए । सभी का नाम लीजिए आप लोग जो कर रहे हो वह सही नहीं है ममता बनर्जी हिंदू , मुस्लिम , सिख , इसाई सभी की मुख्यमंत्री है आप यहां पर राजनीति न करें ।

ममता बनर्जी का बयान RG Kal मेडिकल कॉलेज के ऊपर

ममता बनर्जी ने जब RG Kal मेडिकल कॉलेज के रेप केस के ऊपर पूछे गए सवालों को केंद्र सरकार और केंद्र अदालत के ऊपर शौप दिया।  तब ऑक्सफोर्ड के छात्रों ने उन्हें ” Go Away ” का ना लगाया तो ममता बनर्जी  ने बड़े ही आत्मविश्वास से कहा ”  दीदी को कोई फर्क नहीं पड़ता दीदी साल में दो बार आएगी और रॉयल बंगाल टाइगर की तरह लड़ेगी । इसके अलावा उन्होंने कहा अगर आप कहो तो मैं आपके कपड़े धो दूंगी आपके लिए खाना बना दूंगी लेकिन अगर कोई मुझे झुकाने की कोशिश करेगा या मजबूर करेगा तो मैं नहीं झुकूंगी मैं केवल जनता के सामने सर झुकाऊंगी ।

ममता बनर्जी के इस विरोध की जिम्मेदारी SFI UK स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया यूके ने ली है और अपने फेसबुक पेज में यह पोस्ट भी किया है । हम पश्चिम बंगाल के छात्र और श्रमिक वर्ग के समर्थन में ममता बनर्जी और TMC के भ्रष्ट आलोकतांत्रिक शासन के खिलाफ अपनी आवाज उठा रहे हैं ।

ममता बनर्जी नहीं मानती भारत को 3 सबसे बड़ी इकोनॉमी

अंतरराष्ट्रीय स्तर में पूछा गया कि भारत अब जल्दी ही तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बन जाएगा । इसमें आपका क्या राय है तो ममता बनर्जी ने इसे न करते  हुए कहा कि मैं इसके समझ में नहीं हूं कि भारत जल्द ही तीसरी इकोनामी बन जाएगी और उसके साथ-साथ मैं भारत के आंतरिक मामलों को बाहर में प्रदर्शन भी नहीं कर सकती । ममता बनर्जी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर में भारत को तीसरे सबसे बड़ी इकोनॉमी मानने से अस्वीकार किया है जिसे विद्रोहियों का उनके प्रति विरोध और भी बढ़ गया ।

---Advertisement---

Leave a Comment