---Advertisement---

साहिल की नानी ने किया बड़ा खुलासा ” मेरठ मर्डर ” कहा कि आखिर क्यों हुई थी सौरभ की हत्या ।

By khabarbazar24

Published on:

Follow Us
---Advertisement---
साहिल और मुस्कान

हत्या की जानकारी

मेरठ से दिल दहला देने वाली और सनसनी खबर आ रही है सौरव हत्याकांड के बारे में जहां सौरभ नमक एक युवक मर्चेंट नेवी में काम कर रहा था ताकि वह अपने परिवार और पत्नी को एक मंगलमय जीवन दे सके लेकिन उसे इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि जिस पत्नी को वह मंगलमय जीवन देना चाहता है वही पत्नी उसके जीवन को खत्म करना चाहती है ।

सौरभ अपनी 6 साल की बेटी के जन्मदिन को मनाने के लिए नेवी से छुट्टी लेकर उत्तर प्रदेश , मेरठ आया था और तभी सौरभ की पत्नी मुस्कान और उसके बॉयफ्रेंड साहिल ने सौरव के खाने में नींद की गोली मिलाकर उसे बेहोशी की हालत में ही मौत के घाट उतार दिया और फिर बाथरूम में ले जाकर उसके शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए । फिर सौरभ के शव को ठिकाने लगाने के लिए वह उसके शव को एक ड्रम में रखकर सीमेंट से जमा कर देते हैं जिससे बॉडी के स्मेल बाहर ना निकल सके ।

Muskam की मां ने किया मर्डर का खुलासा

Muskan और मुस्कान की मां

इस कांड के बाद साहिल और मुस्कान दोनों घूमने चले गए थे ताकि उनपे किसी को शक न हो , घूम के आने के बाद मुस्कान की मां ने मुस्कान को फोन लगाकर सौरभ के बारे में पूछा तो शुरुआत में मुस्कान ने कहा की सौरभ के परिवार ने खुद सौरव की जान ले ली है मेरे आंखों के सामने मगर मुस्कान की मां द्वारा मुस्कान से बहुत पूछताछ करने पर मुस्कान ने खुद बता दिया कि उसने अपने पति सौरभ को मार के सीमेंट में एक ड्रम में जमा कर दिया है ।

इस बात का पता चलते ही उसकी मां ने तुरंत पुलिस स्टेशन में जाकर रिपोर्ट लिखा दिए बिना यह सोच कि इस रिपोर्ट के तहत उसकी बेटी को सजा हो सकती है।

पुलिस की कार्यवाही में साहिल और मुस्कान दोनों को गिरफ्तार किया गया मुस्कान का परिवार और सौरभ का परिवार निरंतर पुलिस चौखट में दिख रहे हैं मगर साहिल के परिवार की कोई खास खबर अभी तक सामने नहीं आई है । साहिल के घर वालों की कुछ बात पता नहीं चल रही है । मेरठ के साहिल के घर में ताला लगा है तो पिता नोएडा में काम करते हैं । मीडिया के कॉल किए जाने पर उनके पिता ने इस विषय में ज्यादा बातें नहीं की ।

अपराधी साहिल और उसकी नानी

साहिल की नानी का बयान

साहिल की नानी बुधवार 26 मार्च 2025 को मेरठ जेल में बंद साहिल से मिलने बुलंदशहर पहुंची । उन्होंने भी साहिल से ज्यादा सौरभ का पक्ष लिया कहा ‘ मुझे साहिल से ज्यादा दुख तो सौरव का है सौरव के साथ अच्छा नहीं हुआ ‘ वह अपने नाती के लिए कपड़े और नमकीन लेकर आई जब उनसे साहिल के पिता के बारे में पूछा गया तो उनका जवाब था  ‘ वह तो महीने दो महीने में ही आते हैं नोएडा में रहते हैं अब वह आएंगे या नहीं यह मैं नहीं बता सकती । ‘

साहिल की नानी ने अपनी नाराजगी साहिल के प्रति जाहिर करते हुए यह भी कहा कि साहिल को दो नशा , नसों का नशा और औरत का नशा हो चुका था जो उसके लिए अब खराब साबित हो रहा है ।

सूत्रों से तो यह भी पता चला है की मुस्कान और साहिल पहले सौरभ के शव को एक सूटकेस में भर के विभिन्न जगहों में छुपाने वाले थे लेकिन इसमें उन्हें खतरा और डर महसूस हुआ जिसके कारण उन्होंने दूसरा तरकीब अपनाया , जिसमें ड्रम और सीमेंट में शव की बॉडी को रखना सही समझा जिससे उसकी बॉडी नहीं स्मेल करेगी और ना ही किसी को शक होगी ।

---Advertisement---

Leave a Comment