Honda SP 160 : भारत में दो पहियों वाहनों का उत्साह दिन प्रति दिन बढ़ता ही जा रहा है । खासकर जब बात हो इसके स्टाइलिश लुक , दमदार इंजन और बेहतरीन माइलेज की तो इसकी बराबरी में अभी तक भारत में ऐसी बाइक देखने को नहीं मिली है । होंडा कंपनी ने अपनी मिड सेगमेंट बाइक Honda SP 160 को लांच कर दिया है । यह बाइक आपको न केवल परफॉर्मेंस के मामले में दमदार दिखेगी बल्कि इसकी स्टाइल टेक्नोलॉजी और किफायती माइलेज भी काफी खास है ।
वर्तमान समय में जहां कुछ बाइक्स आपको स्टाइल का अनुभव करती है लेकिन वही परफॉर्मेंस और माइलेज के मामले में उनके हाथ खड़े हो जाते हैं । तो कुछ बाइक अपनी परफॉर्मेंस को तो काफी शानदार देते हैं लेकिन दिखने में जरा भी खास नहीं लगते हैं । ऐसे में भारतीय बाजार में लांच हुई Honda SP 160 आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन बनके सामने आता है जो स्टाइल परफॉर्मेंस और माइलेज तीनों के मामले में सब का बाप है ।
दमदार फीचर्स और स्टाइलिश लुक
जिस तरह से Honda SP 160 को डिजाइन किया गया है यह पहली नजर में आपका दिल जीत लेगी । इस बाइक में मौजूद मस्कुलर फ्यूल टैंक , बोल्ड ग्राफिक्स और स्पोर्टी फ्रंट डिजाइन इसे युवाओं की पहली पसंद बनता है । इस पर लगा LED हैडलाइट और DRLs जो न सिर्फ इसके स्टाइल को बढ़ाता है बल्कि इसको नाइट रीडिंग तथा अंधकार वाली जगह में ही काफी उपयोगी बनता है ।
इस बाइक में लगा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर , गियर पोजीशन इंडिकेटर और USB चार्जिंग की सुविधा इसे काफी एडवांस तकनीकी से लैस बना देता है । इस बाइक के स्टाइल और फीचर्स के पीछे लाखों युवा दीवाना है और न केवल युवा बल्कि हर दोपहिए चलने वाले लोग इसे खरीदने के लिए पागल है ।
शक्तिशाली इंजन तथा कमल का माइलेज

इस बाइक में आपको 162.71 cc का एयर कूल्ड , 4 स्ट्रोक BS6 OBD2 इंजन मिलता है जो 13.46 bhp की पावर तथा 14.58 Nm का पिक्चर जनरेट करने में सक्षम रहता है जो इसके हर एक राइट को काफी स्मूद और आरामदायक बना देती है । इसमें आपको 5 स्पीड गियर बॉक्स का ऑप्शन देखने को मिलता है जो इसके रफ्तार को हवा से बातें करने में सहारा प्रदान करती है ।
कंपनी के द्वारा यह अनुसूचना दी गई है कि इस बाइक की माइलेज 65 किलोमीटर प्रति लीटर की है जो काफी शानदार तथा आपके बजट के हिसाब से काफी बजट फ्रेंडली भी होने वाली रहेगी । स्टाइल तथा माइलेज दोनों के सिलसिले में इस बाइक का कोई जवाब नहीं है और इसके टक्कर में इसके जैसा दूसरा कोई बाइक नहीं है ।
किफायती कीमत के साथ इस पर फाइनेंस प्लान भी

Honda SP 160 की एक्स शोरूम कीमत आपको 1,34,000 रुपए रखी गई है । जो इसके दमदार माइलेज , शक्तिशाली इंजन तथा पावरफुल परफॉर्मेंस के नजरिए से एकदम सटीक है । लेकिन खास बात यह है कि कंपनी ने इस पर बेहतरीन फाइनेंस प्लान भी लॉन्च किया है जिसका सुविधा आप कुछ इस प्रकार ले सकते हो ।
आप सिर्फ 18,000 रुपए की डाउन पेमेंट करके इस बाइक को घर ले जा सकते हो और आपकी किस्त की शुरुआत 5,125 प्रति माह से होती है जो करीबन 2 सालों के लिए होगी । यह योजना है लोगों के लिए बनाई गई है जो वन पेमेंट में इस बाइक को नहीं पा सकते हैं मगर उनकी इच्छा इसे हर हाल में पाने की है ।
Disclaimer : उपयुक्त दी गई सभी जानकारियां हमने विभिन्न विभिन्न इंटरनेट के स्रोतों तथा रिपोर्ट्स से एकत्रित की है जो 100% सही नहीं हो सकती है । तो अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हो तो जरूर अपने नजदीकी डीलरशिप या Honda के शोरूम में जाकर इसकी जांच परख तथा देख रेख करके खरीदे । धन्यवाद !