---Advertisement---

Bajaj Dominar 400 : Price , Launch Date , Performance , Mileage and More

By khabarbazar24

Updated on:

Follow Us
---Advertisement---

Bajaj Dominar 400

जब भी युवाओं के बीच में एक रेसिंग बाइक की चर्चा होती है तो उसमें बजाज कंपनी द्वारा इस  Bajaj Dominar 400 का नाम सूची में जरूर शामिल होता है । Bajaj company की यह बाइक युवाओं में अक्सर चर्चा का विषय बनी रहती है और यही कारण है कि बजाज ने इस बाइक का 2025 का अपडेटेड वर्जन भारतीय बाजारों में लॉन्च कर दिया है । जो Dominar 400 के रूप में सामने आया है । तो आईए जानते हैं इस बाइक के कुछ फीचर्स , स्पेसिफिकेशंस , कीमत और उसके लॉन्च डेट के बारे में ।

Visit here for the more trendy content https://khabarbazar24.com/

https://khabarbazar24.com/

Features that you’ll never forget

इस बाइक की सबसे बड़ी फीचर्स इसके डिजिटल कंसोल और LED हैडलाइट के रूप में सामने आई है जो आपको कई सारे रेसिंग बाइक्स में भी देखने को मिलती है । इसमें आपको स्प्लिट डिस्प्ले और डॉट मैट्रिक्स इन सेट दिया गया है जिससे बाइक में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है । जिससे चालक को टर्न बाय टर्न नेवीगेशन और SMS अलर्ट की जानकारी भी मिलती है । इसमें आपको एक Slipper Clutch के साथ 6 स्पीड गियर बॉक्स भी मिलता है ।

Powerful Engine

Bajaj Dominar 400 में आपको 373.5 cc लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है । जो अब OBD 2B एमाइंस नॉर्मल के अनुसार अपडेटेड किया गया है । इसका पावरफुल इंजन 40 bhp और 35 Nm का पिक टार्क जनरेट करने में सक्षम होता है जो आपकी किसी भी डाइट को और भी बेहतरीन और आरामदायक बना देती है । इसमें आपको Beam type perimeter frame देखने को मिलेगा ।

Suspension and Brake

Bajaj Dominar 400

Bajaj Dominar 400 में सामने की तरफ 43mm USD forks तथा पीछे की तरफ 110 mm wheel stroke मिलता है । बात करें अगर इसके ब्रेक की तो इसके फ्रंट में 320 mm का डिस ब्रेक और रियर साइड में 230 mm का ड्रम ब्रेक दिया गया है वह भी Dual channel ABS जैसे सेफ्टी फीचर्स के साथ । इसमें आपको 17 इंच का एलॉय व्हील्स भी दिया जाता है जो बाइक के लुक को और भी बढ़ा देती है ।

Perfect For Touring

Bajaj Dominar 400 में आपको लंबी ट्रिप या छोटी ट्रिप दोनों में काफी आराम प्रदान करेगी । इसकी रीडिंग एक्सपीरियंस इस डिजाइन से बनाई गई है जो आपको ट्रैफिक में भी थकान महसूस नहीं होने देगी । इसमें आपको 13 लीटर फ्यूल की कैपेसिटी मिलती है जो लंबे राइट में आपका साथ देगी । इसमें आपको चार राइट ऑप्शन मिलते हैं जो Road , Rain , Sports और Off Road में आपका साथ देगी ।

Price and Launch Date

Bajaj Dominar 400 के अपडेटेड वर्जन और न्यू फीचर्स को जोड़ने के हेतु इसके पिछले वाले वेरिएंट की कीमत से इस वाले वेरिएंट की कीमत ₹6000 ज्यादा पड़ेगी । जिसकी वर्तमान में एक्स शोरूम कीमत 2,38,682 रुपए पर जाएगी । जो अब भारत में लॉन्च हो चुकी है और शायद कुछ दिनों में आपको भी नजदीकी डीलरशिप या शुरू में दिख जाएगी ।

Disclaimer

उपयुक्त दी गई सभी जानकारियां हमने इंटरनेट के विभिन्न विभिन्न स्रोतों से एकत्रित की है जो 100% सही नहीं भी हो सकती है । तो अगर आप इस बाइक को खरीदने में जरा भी पिक्चर्स भी दिख रहे हैं तो कृपया अपने नजदीकी डीलरशिप या बजाज के शोरूम में जाकर इसकी जांच पारक और देखरेख जरूर करें । धन्यवाद !

You must like this

More information about this bike

https://www.bajajauto.com/bikes/dominar/dominar-400/specifications

---Advertisement---

Leave a Comment