TVS Apache RTR 160
अगर आपकी दिलचस्पी बाइक्स में है या यू कहे कि आप बाइक प्रेमी है । तो आपने जरूर TVS Apache RTR 160 के दमदार परफॉर्मेंस और पावरफुल फीचर्स के बारे में सुना ही होगा । कंपनी इसके बढ़ते मांग और दिन प्रतिदिन लोगों में बढ़ती इसकी लोकप्रियता को देखते हुए TVS कंपनी ने TVS Apache RTR 160 को अपडेटेड करके इसे न्यू वर्जन में लॉन्च कर दिया है ।
TVS कंपनी ने इस नई अपडेटेड बाइक में कई सारे अन्य फीचर्स भी शामिल किए हैं । जिसमें आपको OBD 2B इंजन के साथ-साथ Dual channel ABS का भी इस्तेमाल किया है , जो सुरक्षा की दृष्टि से इस बाइक को चालकों के लिए एकदम सुरक्षित बनता है । हालांकि कंपनी ने इसके एक्सटीरियर में ज्यादा कुछ बदलाव नहीं किया है लेकिन इस नए-नए कलर ऑप्शन में पेश किया गया है । तो आईए जानते हैं TVS Apache RTR 160 के निम्न फीचर्स और पावरफुल परफॉर्मेंस के बारे में ।
Visit here for the more upcoming tredy Lanches
https://khabarbazar24.com/
Affordable Price
सबसे पहले इसके कीमत की बात की जाए तो TVS Apache RTR 160 के अपडेटेड वर्जन की ex showroom कीमत 1,34,320 रुपए है जो पुरानी मॉडल के टॉप और Racing Edition से लगभग ₹4000 अधिक मांगा आती है । जिसकी कीमत आपके लिए Value for Money होगा ।
Beautiful Exterior

इस बाइक में आपको दो कलर ऑप्शन मैट ब्लैक और पर्ल वाइट में पेश किया जाएगा । दोनों ही कलर ऑप्शन के बाइक में आपको रेड बॉर्डर लाइन वाला एलॉय व्हील्स दिया जाएगा । इसमें सर्प टैंक एक्सटेंशन और एक मस्कुलर स्टेंस मिलता है । इसके एक्सटीरियर में ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं लेकिन फिर भी यह पुराने वाले से काफी आकर्षित और स्पोर्टी लुक देता है ।
Powerful Interior
बात करें TVS Apache RTR 160 के नए वर्जन की तो इसमें आपको SmartXonnect ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ LCD कंसोल दिया जाता है । जिसमें आपको वॉइस एसिस्ट , टर्न बाय टर्न नेवीगेशन , call alert और राइड डेटा जैसे कई सारे फीचर्स देखने को मिलते हैं । इसमें आपको एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता है जो आपको स्पीड , fuel level , टाइम और भी कई सारी जानकारियां देता है ।
Also Read This

Features
इस बाइक में आपको सस्पेंशन के लिए टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क और ड्यूल रेयर गैस चार्जड शक अब्जॉर्बर दिया गया है । ब्रेकिंग के लिए इसमें 270 mm का फ्रंट डिस्क ब्रेक और 200 mm का रियल ड्रम ब्रेक दिया गया है । सुरक्षा के मामले में इसमें Dual Channel ABS लगा ही हुआ है । इस बाइक में आपको 7 इंच के एलॉय व्हील्स देखने को मिलते हैं जिसमें 90 क्षेत्र का फ्रंट और 120 क्षेत्र का रियल ट्यूबलेस टायर लगाया गया है । इस बाइक में आपको 12 Litre का फ्यूल टैंक क्षमता मिलती है ।
Engine Power

इस बाइक में 159.7 cc का एयर कूल्ड तथा सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है । जो 15.82 bhp और 13.85 nm का पिक टार्क जनरेट करने में सक्षम रहता है , जो आपके किसी भी राइट को काफी आरामदायक और मजेदार बना देती है । इस बाइक में आपको 5स्पीड गियर बॉक्स मिलता है । इसमें आपको LED हैडलाइट देखने को मिलता है ।
Mileage
इसके माइलेज आपके प्रति लीटर पेट्रोल में 47 किलोमीटर तक की देखी जाती है । जिसकी एक्स शोरूम कीमत आपको 1.34 लाख रुपए पर सकती है ।
Disclaimer

उपयुक्त दी गई सभी जानकारियां हमने इंटरनेट के विभिन्न विभिन्न स्रोतों से एकत्रित की है , जो 100% सही नहीं भी हो सकती है । तो अगर आप TVS Apache RTR 160 को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो जरूर अपने नजदीकी डीलरशिप या TVS के Showroom में जाकर इसकी देखरेख और जांच परख जरूर करें । धन्यवाद !