---Advertisement---

Kia EV5 : Electric SUV , Launch in India , Features , Price , Performance and more

By khabarbazar24

Published on:

Follow Us
---Advertisement---

Kia EV5 Electric SUV

भारतीय मार्केट में जिस तरह दिन प्रतिदिन इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीदारी में वृद्धि होते जा रही है । उसे देखकर हर एक फोर व्हीलर कंपनी अपने पेट्रोल या डीजल SUV को छोड़कर इलेक्ट्रिक SUV की तरह अग्रसर हो रहे हैं । ऐसे में दिन प्रतिदिन पेट्रोल और डीजल की बढ़ती महंगाई से कार ओनर परेशान हो रहा है । तो इसी में उसे इलेक्ट्रिक गाड़ी का फायदा मिलता है जहां वह पेट्रोल डीजल के झंझट से दूर जाकर अपने पैसों की कटौती को रोकते हुए अच्छा कंफर्ट , दमदार परफॉर्मेंस और लंबी माइलेज को खरीद पाता है ।

अभी हाल ही में इलेक्ट्रिक SUV के मार्केट में Kia कि नई Kia EV5 Electric SUV लांच होने जा रही है । जो अन्य दूसरे इलेक्ट्रिक कंपनी के SUV के बढ़ती बिक्री यूनिट्स में निश्चित कमी करेगा और अपनी बिक्री यूनिट्स को जल्द ही कई गुना तक बढ़ा देगा । हमें तो बस इंतजार रहेगा Kia EV5 Electric SUV के लॉन्च का । तो आईए जानते हैं इस कार के कुछ खास फीचर्स , मजबूत इंजन और पावरफुल परफॉर्मेंस के बारे में ।

Visit here for the more upcoming latest launch

https://khabarbazar24.com/

Comfortable Interior

Kia EV5 Electric SUV का केबिन एक लग्जरी लॉज जैसा अनुभव देता है जिसमें स्पेस की कोई कमी नहीं है और जिसमें आप पांच लोग आराम से अपनी सवारी का मजा ले सकते हैं । गाड़ी के अंदर का डिजाइन बहुत ही मॉडर्न रखा गया है । जिसमें एक बड़ा सा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर 12.3 इंच का और एनफोर्समेंट स्क्रीन को जोड़ा जाता है । इस गाड़ी में टच कंट्रोल के साथ हर एक चीज काफी आसन तथा यूजर फ्रेंडली बन जाती है । इसके बड़े स्पेस में चौरी  , लंबी और मुलायम सीट्स लगाए गए हैं । जो एक लंबे सफर में आपको थकावट को दूर करती है ।

Powerful Performance

Kia EV5 Electric SUV में आपको दो तरह के बैटरी ऑप्शन देखने को मिलते हैं जो Standard Range और Long Range के साथ आती है जो 58 kWh से लेकर 82 kWh की क्षमता रखते हैं । इसके एक बार फुल चार्ज करने पर आप इसे कई सप्ताह तक बिना चार्ज उपयोग कर सकते हैं ।

Smart Features

Kia EV5

Kia EV5 Electric SUV हर तरह से मॉडर्न टीचर से युक्त है जिसमें आपको ADAS का safety features , wireless charging और कनेक्ट कार  टेक्नोलॉजी जैसे Apple CarPlay और Android Auto दिए गई है । इसके ग्राउंड क्लीयरेंस में आपको बड़े बूट पहन कर भी जगह मिलेगी जिससे आप इसके बड़े क्लीयरेंस का अंदाजा लगा सकते हैं ।

Climate Control

इस गाड़ी की क्लाइमेट कंट्रोल फीचर इसे सबसे अलग SUV के तौर पर पेश करता है जहां 5 इंच क्लाइमेट कंट्रोल पैनल , 3 जॉन के साथ दिया जाता है ।

Battery

Kia EV5 Electric SUV में Standard Range Battery में 64.2 kWh की बैटरी पावर भी होती है जो 400 किलोमीटर तक की शानदार रेंज प्रदान करता है वहीं इसके Long Range Battery मैं आपको 88.1 kWh की पावरफुल बैटरी पावर दी जाती है जो 555 किलोमीटर की शानदार रेंज प्रदान करती है ।

Price

फिलहाल इस गाड़ी की अभी तक कोई ऑफिशल लॉन्च डेट की अनाउंसमेंट नहीं की गई है । इसलिए इसका प्राइस की भी कोई निश्चित पैरामीटर सेट नहीं है । लेकिन इंटरनेट के कई सूत्रों के अनुसार पता चला है कि इस कार की प्राइस 55 लाख के करीब हो सकती है ।

Launch Date in India

ऑफिशल तौर पर इसका भी कोई लॉन्च डेट नहीं बताया गया है लेकिन आशा किया जा रहा है कि दिसंबर 2026 तक भारत में लॉन्च हो सकता है ।

Disclaimer

उपयुक्त सभी जानकारियां हमने इंटरनेट के विभिन्न विभिन्न स्रोतों से एकत्रित की है जो 100% सही नहीं भी हो सकती है । तो अगर आप इस कार को खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे हो तो अपने नजदीकी डिलीशियस से जरूर संपर्क करें और इसके फीचर्स के बारे में अच्छे से जाने । धन्यवाद !

Interested post for you

Visit here for the more details about Kia EV5 Electric SUV

https://www.cardekho.com/kia/ev5

---Advertisement---

Leave a Comment