---Advertisement---

PM Kisan Yojana 20th Installment : Installment date , customer care , Registration status and list more

By khabarbazar24

Published on:

Follow Us
---Advertisement---

PM Kisan Yojana 20th Installment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किसानों के हित में लिया गया यह एक ऐसी योजना है , जिससे किसान को सरकार के द्वारा एक निश्चित समय पर एक निश्चित धनराशि आर्थिक मजबूती के तौर पर दी जाएगी । जिसे कभी किसान की फसल अच्छी हो या कभी किसान की फसल खराब हो । इसका फर्क किसान के रोजमारा वाली जिंदगी पर नहीं पड़ेगा । 24 फरवरी 2019 को प्रधानमंत्री द्वारा किसानों के हित के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना ( PM – KISAN ) को शुरू किया गया ।

PM Kisan Yojana

PM Kisan Yojana 20th Installment इसी सप्ताह में जारी की जाएगी । जिसमें प्रधानमंत्री किसानों के खाते में₹2000 पहुंच जाएंगे लेकिन यह राशि प्रत्येक किसानों को नहीं दी जाएगी । तो आईए जानते हैं कि यह राशि किन-किन किसानों को उपलब्ध होगी तथा कैसे वह अपने इस धनराशि का स्टेटस चेक कर सकेंगे ।

Also Visit Here

https://khabarbazar24.com/

https://khabarbazar24.com/

जल्द ही दी जाएगी 2000 की राशि

सभी किसानों के लिए प्रधानमंत्री की तरफ से PM Kisan Yojana 20th Installment के तहत एक खुशियों की लहर दौड़ चुकी है । जिसका अब उन्हें कुछ ही समय का इंतजार है और पैसे उनके खाते में । साल 2025 के 20वीं किस्त किसानों के खाते में किसी भी वक्त जमा की जा सकती है । हालांकि केंद्र सरकार के द्वारा ऐसी कोई भी ऑफिशल स्टेटमेंट नहीं दिया गया है लेकिन नरेंद्र मोदी अभी बिहार दौरे पर है और संभवत है कि बिहार दौर में ही इसकी घोषणा भी कर दे ।

पैसे सीधे डिपॉजिट होंगे आपके खाते में

भारत के केंद्र सरकार के द्वारा हार्ड 4 महीने के बाद प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत ₹2000 की धनराशि सीधा किसानों के बैंक खाते में जमा कर दी जाती है । इस बार भी यह धनराशि किसानों के खाते में सीधा ट्रांसफर कर दी जाएगी बिना किसी Direct Benefit Transfor के ।

Helpline Number / Customer Care

https://www.pmkisanstatus.com/pm-kisan-helpline-number/

कौन से किस को नहीं मिलेगी यह सुविधा

जो किस प्रधानमंत्री किसान योजना के पूरी प्रक्रिया को अभी तक पूर्ण नहीं कर सके हैं उन्हें इस महीने भी प्रधानमंत्री किसान योजना की तरफ से कोई भी धन नहीं दिया जाएगा । यदि आपने अब तक e KYC पूरी नहीं की है या आपका बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो आपके पैसे अटक सकते हैं । अगर आपको प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत दी जाने वाली धनराशि को एकत्रित करना है तो आप CSC central जाकर या Cyber जाकर अपनी अधूरी e KYC की प्रक्रिया को पूर्ण करें ।

प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना की शुरुआत

प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना की शुरुआत 24 फरवरी 2019 को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर नामक एक जिले में किसान के एक रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने₹2000 एक करोड़ से अधिक किसानों के खाते में जमा कराया और वहीं से इस योजना की शुरुआत हुई ।

पैसे की जानकारी को कैसे चेक करें

  • प्रधानमंत्री के ऑफिसियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाए ।
  • Farmers Corner सेक्शन में जाए ।
  • Beneficiary Status / Know Your Status पर क्लिक करें ।
  • आधार नंबर बैंक अकाउंट नंबर या मोबाइल नंबर दर्ज करें ।
  • Capche को भरे और प्राप्त OTP को दर्ज करें ।

जरूरी सूचना

ध्यान दें कि आपको इस योजना के तहत धन का लाभ तभी होगा जब अपने अपने सभी डाक्यूमेंट्स को अच्छी तरह से e KYC पर अपडेट किया हो तथा अपने सही बैंक अकाउंट एवं बैंक डिटेल्स की फुलफिल की हो ।

अगर आपके खाते में राशि नहीं पहुंचती है इसका मतलब आपने सूचनाओं को भरते समय कुछ गड़बड़ी की है जिनकी पूर्ण जानकारी जरूर करें और दोबारा सबमिट करें । याद रखें यह सभी सूचनाओं आपको केंद्र सरकार के अधिकारी वेबसाइट पर ही देना है।

PM Kisan Yojana 20th Installment

⏬⏬

https://pmkisan.gov.in/

https://pmkisan.gov.in/

International Yoga Day , 21 June 2025

---Advertisement---

Leave a Comment